ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Success Story: कौन हैं डॉक्टर से IAS बनीं अर्तिका शुक्ला? जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC में लाया 4th रैंक; जानें... सफलता की कहानी Which pulse is Good for Health: शरीर की जरूरत के अनुसार चुनें दाल, जानें किससे मिलेगा ज्यादा फायदा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Patna News: पटना का वांटेड अपराधी शैलेन्द्र यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद SBI Clerk Prelims Exam 2025: SBI क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित, 6589 पदों पर होगी बहाली

Bihar Bhumi: भूमि विवाद के निपटारे के लिए अब यहां होगी नियमित बैठक, बढ़ गई CO साहब की जिम्मेदारी

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि विवादों के निपटारे की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब सप्ताहिक बैठकें थानों के बजाय संबंधित अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित की जाएंगी।

 Bihar Bhumi

03-Sep-2025 08:27 AM

By First Bihar

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि विवादों के निपटारे की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब सप्ताहिक बैठकें थानों के बजाय संबंधित अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित की जाएंगी। बैठक की तिथि शनिवार निर्धारित की गई है, जिसमें भूमि विवादों के मामलों की सुनवाई होगी। इस बदलाव का उद्देश्य सुनवाई में नियमितता बनाए रखना और लंबित मामलों को कम करना है।


पहले यह बैठकें थानों पर होती थीं, जहां थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से भूमि विवादों की सुनवाई करते थे। लेकिन इससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था या जिला स्तरीय क्राइम मीटिंग में व्यस्त रहते थे, वहीं अंचलाधिकारी को विभिन्न थानों तक पहुंचने में कठिनाई होती थी। इसके कारण सुनवाई नियमित नहीं हो पाती थी और जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार निर्धारित तिथि को जनता घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौट जाती थी।


अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलों के समाहर्ताओं को इस नई व्यवस्था के पालन के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि अब अंचल स्तर पर आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष स्वयं उपस्थित रहेंगे। अगर किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो अपर थानाध्यक्ष अनिवार्य रूप से बैठक में भाग लेंगे। साथ ही, यदि किसी मामले में स्थल भ्रमण आवश्यक हो तो थाना और अंचल कार्यालय के अधिकारी मिलकर निरीक्षण करेंगे। बैठक में राजस्व अधिकारी और हल्का कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे, ताकि सुनवाई और निपटान में पारदर्शिता और दक्षता बढ़े।


जिले के बेला और मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कुल 10 भूमि विवाद के मामले लंबित हैं, जिनमें से अभी तक किसी का भी निष्पादन नहीं हो पाया है। वहीं, करजा अंचल ने 203 प्राप्त आवेदनों का 100% निष्पादन कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिले में सबसे अधिक भूमि विवाद के मामले साहेबगंज थाना क्षेत्र में दर्ज हुए हैं, जहाँ अब तक 462 मामले प्राप्त हुए हैं।


राजस्व विभाग इस व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन के लिए लगातार मॉनिटरिंग करेगा और आवश्यकतानुसार सुधार करेगा। विभाग का लक्ष्य है कि भूमि विवादों के मामलों का निपटान समयबद्ध तरीके से हो ताकि आम जनता को राहत मिल सके और भूमि विवादों से उत्पन्न तनाव कम हो।


इतने थानों में भूमि विवाद के मामले लंबित

थाना

प्राप्त आवेदन

निष्पादन

ओराई

103

99

हथौड़ी

17

13

पीयर

51

25

बरुराज

36

20

कथैया

64

49

मोतीपुर

236

193

अहियापुर

71

05

बोचहां

102

14

हथौड़ी

33

30

सकरा

185

167

गायघाट

49

15

कांटी

128

62

कटरा

36

16

कुढ़नी

83

58

मनियारी

204

203

सिवाइपट्टी

15

10

पानापुर

07

01

ब्रह्मपुरा

10

08

मुशहरी

40

08

काजीमोहम्मदपुर

12

05

नगर

25

21

मिठनपुरा

08

00

सदर

30

17

सिकंदरपुर

21

03

पारू

150

147

देवरिया

06

06

साहेबगंज

462

438

बरियारपुर

56

53

सरैया

214

167

बेला

02

00

तुर्की

45

28

करजा

203

203