Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट.. Chhaava: “छावा की सफलता का श्रेय विकी को नहीं जाता बल्कि..”, महेश मांजरेकर के बयान से मच गई सोशल मीडिया पर सनसनी Bihar Crime News: युवक की सरेआम हत्या से हड़कंप, बदमाशों ने बैक टू बैक दागी तीन गोलियां Bihar Crime News: बिहार STF और पुलिस की बड़ी सफलता, 9 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
19-Mar-2025 03:19 PM
By DEEPAK RAJ
BAGAHA: सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बगहा रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं, जिनके सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस दौरान यात्री शेड, स्वच्छ पेयजल, बैठने की सुविधा, कैंटीन की व्यवस्था और शौचालयों की स्थिति की जांच की गई। साथ ही, स्टेशन की पंखों की स्थिति और पार्किंग सुविधा को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई गई। अनन्या स्मृति ने बगहा स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किए जाने की जानकारी दी, जिससे भविष्य में यात्री सुविधाओं में सुधार और ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद जताई गई।
इस दौरान यात्री शेड, स्वच्छ पेयजल, बैठने की सुविधा, कैंटीन की व्यवस्था और शौचालयों की स्थिति की जांच की गई। साफ-सफाई में कमी मिलने पर संबंधित विभाग को इसे तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए। कैंटीन में भी कई खामियां पाई गईं, जिन्हें दुरुस्त करने के लिए आदेश जारी किए गए।
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए पंखों की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया और खराब पंखों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, पार्किंग सुविधा को बेहतर बनाने के लिए ऑक्शन प्रक्रिया की योजना पर भी चर्चा की गई। सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि बगहा स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रेलवे रेवेन्यू और यात्री ट्रैफिक में वृद्धि की उम्मीद कर रहा है, खासकर नरकटियागंज सेक्शन के दोहरीकरण के बाद। इसके चलते भविष्य में अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म नंबर तू कभी निरीक्षण किया जिसमें यात्री सीट का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान टीआई मुहम्मद कलीम, डीसीआई आशीष हेसदा, आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार, इंद्रजीत सिंह, स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।