ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में बढ़ा सियार का आतंक, एक साथ 10 सियारों ने बुजुर्ग पर हमला कर अंगूठा काटा Gym Workout: मसल्स बनाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाना नहीं, सही एक्सरसाइज और वर्कआउट प्लान है जरूरी; जानिए... BIHAR ELECTION : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस विधानसभा सीट से लडेंगे चुनाव, सीट बंटवारें से पहले ही कर दिया एलान Purnea Crime News: पूर्णिया में सब्जी मंडी अध्यक्ष नियुक्ति पर विरोध से बढ़ा तनाव, बैठक से पहले गोलीबारी से हड़कंप Purnea Crime News: पूर्णिया में सब्जी मंडी अध्यक्ष नियुक्ति पर विरोध से बढ़ा तनाव, बैठक से पहले गोलीबारी से हड़कंप फुहा फुटबॉल टूर्नामेंट 2025: दक्षिण इकौना ने शाहाबाद हीरोज आरा को 3-0 से हराकर जीता खिताब SSC CGL का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड Satyanarayan Katha : आस्था के नाम पर यह कैसा आदेश ? पूजा में शामिल होने के लिए जारी हुआ सरकारी आदेश, जानिए क्या है वजह Helicopter to Exam Center: हजारों की परीक्षा के लिए लाखों खर्च! ट्रेन या कार नहीं हेलीकाप्टर से B.ED का एग्जाम देने पहुंचा स्टूडेंट, वीडियो वायरल BIHAR NEWS : बिहार सरकार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 DSP और दारोगा को दिया बड़ा उपहार , साइबर थाना मोतिहारी का प्रदर्शन सबसे बेहतर

Bihar News: शराबी के घायल होने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस पर किया पथराव, दरोगा और सिपाही भागे

Bihar News: जमुई, वैशाली के बाद अब ताजा मामला बिहार के बगहा जिले से आया है, जहां रविवार देर शाम बगहा अनुमंडल के धनहा थाना क्षेत्र में उस वक्त तनाव फैल गया, जब कथित पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया।

Bihar News

08-Sep-2025 10:00 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो वह जनता की सुरक्षा क्या करेगी। इन दिनों बिहार पुलिस जनता से लाठी डंडे खा रही है और पुलिस टीम पर हमले का दौर लगातार जारी है। जमुई, वैशाली के बाद अब ताजा मामला बिहार के बगहा जिले से आया है, जहां रविवार देर शाम बगहा अनुमंडल के धनहा थाना क्षेत्र में उस वक्त तनाव फैल गया, जब कथित पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। यह घटना बांसी–धनहा मुख्य सड़क पर स्थित कथार गांव के पास हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।


जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम यूपी–बिहार सीमा पर स्थित देवीपुर इलाके में अवैध शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान टीम ने एक युवक को हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जब ग्रामीणों ने युवक को घायल अवस्था में देखा, तो वे उग्र हो गए। उनका आरोप था कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान युवक को चोट लगी है। इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कथार गांव के पास उत्पाद विभाग की गाड़ी को घेर लिया और जमकर पथराव किया।


हमले के दौरान स्कॉर्पियो में सवार उत्पाद दरोगा, तीन सिपाही और वाहन चालक किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि घायल युवक की पहचान गद्दियांनी टोला निवासी बृजलाल यादव के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


घटना की सूचना मिलते ही धनहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। धनहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उत्पाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है और वे स्वयं भी घटनास्थल पर रवाना हो चुके हैं।


स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम बिना वर्दी और महिला पुलिसकर्मी के गांव में घुसकर छापेमारी करती है, जिससे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि पूरी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही थी।