Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा UP Encounter: 24 संगीन मामलों में वांछित डब्लू यादव, गैंग बनाकर यूपी-बिहार में फैलाता था आतंक; एनकाउंटर में हुआ ढेर Bihar News: ''नीतीश हैं तो संभव है”, संजय झा की सक्रियता से मिली मधुबनी को ऐतिहासिक योजनाएं, JDU महासचिव बोले- मुख्यमंत्री जो घोषणा करते हैं उसे धरातल पर उतारते हैं Bihar News: CM नीतीश कुमार का दूसरी बार टला समेली दौरा, नई तारीख जल्द होगी घोषित; जानें... क्या है वजह? RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान
28-Jul-2025 07:07 AM
By First Bihar
Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत धपरी गांव के पूरवारी बहियार में खेत के अड्डा (सीमा) कटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग, जिसमें महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सभी घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, घटना धपरी गांव की है, जहां गांव के ही संजय यादव और वृद्धावन कुमार अपने-अपने खेत में धान की रोपनी की तैयारी कर रहे थे। दोनों की जमीनें अलग-अलग हैं, लेकिन कथित रूप से संजय यादव द्वारा दो दिन पूर्व ट्रैक्टर से खेत की जुताई के दौरान वृद्धावन कुमार के खेत की अड्डा (सीमारेखा) कट गई थी। उस दिन भी दोनों पक्षों में झड़प हुई थी, जिसे ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया था।
रविवार को जब दोनों परिवार खेत में रोपनी करने पहुंचे, तो दो दिन पहले की बात को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। जैसे ही झगड़े की खबर दोनों पक्षों के परिवारवालों तक पहुँची, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और एक-दूसरे पर लाठी, डंडे और खंती से हमला करना शुरू कर दिया।
इस हिंसक झड़प में वृद्धावन कुमार और उनके चार भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी के सिर फट गए। वहीं, संजय यादव, उनकी पत्नी अनिता देवी सहित दूसरे पक्ष के कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ को अंदरूनी चोटें और हड्डी टूटने की जानकारी सामने आई है। इस दौरान झगड़ा शांत कराने पहुँचे भोला यादव भी चोटिल हो गए। इसके अलावा दोनों पक्षों के कई अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
पहला पक्ष का सदस्य हरिशंकर यादव ने बताया कि "हम लोग अपने खेत में चुपचाप रोपनी कर रहे थे। दो दिन पहले जो बात हुई थी, हम उसे भूल गए थे, लेकिन उधर से लोग आकर फिर से झगड़ा शुरू कर दिए। हम पर हमला किया गया, जिससे हमारे घर के कई लोग घायल हो गए। हम न्याय चाहते हैं।" प्रशासन ने ग्रामीणों से संयम बरतने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट- इम्तियाज खान