ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'सस्टेनोवेट 2025' का भव्य शुभारंभ, देश-विदेश से जुटे शोधकर्ता दृष्टिपुंज आई हॉस्पिटल में कंटूरा विज़न लेसिक की बड़ी उपलब्धि: 300 सफल ऑपरेशन पूरे Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट Bihar Crime News: अदालत में सबूत पेश नहीं कर सकी बिहार पुलिस, कोर्ट ने SHO समेत 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी कर दिया अरेस्ट वारंट अरवल में करंट लगने से युवक की मौत, जर्जर तार बना हादसे की वजह, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप Bihar Politics: बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू परिवार बिहार की बर्बादी का जिम्मेदार’ युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह का तेजस्वी पर बड़ा हमला Bihar News: बिहार में यहां एक ही घर से निकले 60 किंग कोबरा, परिवार ने त्यागा मकान; गाँव वालों ने बदला रास्ता BIHAR NEWS:चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, भीड़ ने चप्पल पर चटवाया थूक

PBKS vs MI: फ़ाइनल की रेस से MI बाहर, हार्दिक पंड्या ने इन लोगों के सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा

PBKS vs MI: IPL 2025 क्वालिफायर-2 में PBKS ने MI को 5 विकेट से हराया। श्रेयस अय्यर की 87* रनों की पारी चमकी, हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजों को ठहराया जिम्मेदार। फाइनल में RCB से टक्कर।

PBKS vs MI

02-Jun-2025 08:03 AM

By First Bihar

PBKS vs MI: 1 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है। PBKS ने IPL प्लेऑफ इतिहास में पहली बार 200+ रनों (204) का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल किया, जिसमें कप्तान Shreyas Iyer की नाबाद 87 रन (41 गेंद, 4 चौके, 9 छक्के) की पारी ने निर्णायक भूमिका निभाई।


इस हार से MI का छठा खिताब जीतने का सपना टूट गया, और कप्तान Hardik Pandya ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा, खासकर उनकी गलत लेंथ और रणनीति पर कप्तान साहब ने जमकर सवाल उठाए। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने पहले श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, "श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी की, मौकों का फायदा उठाया और उनके शॉट्स बेहतरीन थे।" हालांकि, उन्होंने हार का मुख्य कारण गेंदबाजी इकाई की नाकामी बताया।


उन्होंने कहा, "203 का स्कोर बराबरी का था, लेकिन बड़े मैचों में गेंदबाजी में सटीकता जरूरी होती है। हम शांत नहीं रह सके, और PBKS ने हमें पूरे समय दबाव में रखा। सही लेंथ या सही समय पर सही गेंदबाज का उपयोग होता तो नतीजा अलग हो सकता था।" हार्दिक ने Jasprit Bumrah (0/40, 4 ओवर) के उपयोग पर भी बात की, जो इस मैच में बिल्कुलबेअसर रहे।


उन्होंने कहा, "पीछे देखें तो शायद बुमराह को पहले लाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगा कि 18 गेंदों में भी जस्सी कुछ खास कर सकते हैं। आज ऐसा नहीं हुआ।" खास तौर पर Ashwani Kumar की आलोचना हुई, जिनके 19वें ओवर में श्रेयस ने 26 रन (4 छक्के, 1 नो-बॉल) ठोके। हार्दिक ने विकेट की स्थिति को हार का कारण नहीं माना, बल्कि गेंदबाजों की रणनीति और निष्पादन को दोषी ठहराया है।


मैच का सार

MI की बल्लेबाजी: MI ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Suryakumar Yadav (44, 26 गेंद), Tilak Varma (44, 29 गेंद), Jonny Bairstow (38, 24 गेंद), और Naman Dhir (37, 18 गेंद) की बदौलत 20 ओवर में 203/6 बनाए। हार्दिक (15, 13 गेंद) ज्यादा योगदान नहीं दे सके। PBKS की ओर से Yuzvendra Chahal, Kyle Jamieson, और Vyshak Vijaykumar ने कसी गेंदबाजी की। 


PBKS का चेज

PBKS की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन Josh Inglis (38, 21 गेंद) ने बुमराह के पहले ओवर में 20 रन ठोककर टोन को सेट किया। Nehal Wadhera (48, 29 गेंद) और श्रेयस की 84 रन की साझेदारी ने चेज को आसान बनाया। श्रेयस ने Reece Topley के एक ओवर में तीन छक्के और अश्वनी के खिलाफ अंतिम ओवर में चार छक्के जड़े।


रिकॉर्ड्स

श्रेयस की 87* रन की पारी IPL प्लेऑफ में कप्तान द्वारा दूसरी सबसे बड़ी पारी थी। PBKS ने 2025 में 8 बार 200+ रन चेज किए, जो एक सीजन में रिकॉर्ड है। MI पहली बार 200+ स्कोर बनाकर हारी है।


PBKS अब 3 जून को RCB के खिलाफ फाइनल खेलेगी। दोनों टीमें पहली बार IPL खिताब जीतने की दावेदार हैं। श्रेयस, जो KKR के साथ 2024 में चैंपियन बने, लगातार दूसरा खिताब और तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी (DC, KKR, PBKS) को फाइनल में ले जाने वाले पहले कप्तान बनने की ओर अग्रसर हैं।