ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: संत पॉल एकेडमी में महिला सफाईकर्मी के साथ रेप, स्कूल के शिक्षक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप Bihar News: थाने का ड्राइवर ही निकला गांजा तस्कर, SP की नजरों में आने के बाद हुआ खुलासा Bihar News: बिहार के CRPF जवान की आत्महत्या से हड़कंप, बैरक में सर्विस रायफल से समाप्त की जीवन लीला PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच Pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है” Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा..ये कुत्ते कमीने नाम और मजहब पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे

Bihar News : "कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती सम्मान देने और नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहने का काम किया", होली पर दिखा तेज प्रताप यादव का निराला अंदाज

Bihar News : होली के मौके पर लालू के लाडले तेज प्रताप का निराला अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में अपने कार्यकर्ताओं संग वक़्त बिताया और स्कूटी लेकर पटना की लड़कों पर निकलते देखा गया।

Bihar News

15-Mar-2025 02:05 PM

By First Bihar

Bihar News : होली का रंग बिहार की सियासत में भी जमकर चढ़ रहा है। इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं। अपने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं संग होली खेलने के बाद तेजप्रताप स्कूटी लेकर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंच गए। वहां नीतीश को "पलटू चाचा" कहकर पुकारते हुए उन्होंने सबका ध्यान खींचा। यह देसी और बेबाक अंदाज तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव की याद दिला रहा था, जिसमें हंसी-मजाक के साथ सियासी तंज भी शामिल था। 


होली मिलन समारोह में दिखा जोश

इससे पहले तेजप्रताप ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और दिल खोलकर बातें कीं। कुत्तों, घोड़ों से लेकर नेताओं तक की चर्चा करते हुए उन्होंने माहौल को हल्का और मजेदार बनाए रखा। वहां मौजूद कार्यकर्ता उनके हर बोल पर "हो-हो" की आवाज के साथ जोश दिखाते रहे और अपने नेता का हौसला बढ़ाते नजर आए। तेजप्रताप का यह अंदाज न सिर्फ कार्यकर्ताओं को पसंद आया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। 


बुजुर्ग कार्यकर्ता को दिया सम्मान

समारोह के दौरान एक खास वाकया तब हुआ, जब एक बुजुर्ग कार्यकर्ता तेजप्रताप के सोफे के पास नीचे बैठ गए। तेजप्रताप ने तुरंत अपने एक बाउंसर जैसे कार्यकर्ता को इशारा किया और बुजुर्ग को उठवाकर अपने बगल में सोफे पर बिठाया। यह छोटा सा कदम उनके जमीन से जुड़े अंदाज को दिखाता है, जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि बुर्जुर्ग को इतने सम्मान की जरा भी आशा नहीं थी मगर जब उन्हें बगल में सोफे पर बिठाया गया तो उनके चेहरे पर गर्व का भाव था साथ ही आश्चर्य का भी।


लालू के अंदाज में तेजू भैया

होली के इस मौके पर तेजप्रताप अपने पिता लालू यादव के स्टाइल में नजर आए। वही देशी ठसक, वही बेबाकी और वही मस्ती भरा अंदाज। चाहे नीतीश कुमार को "पलटू चाचा" कहकर तंज कसना हो या कार्यकर्ताओं के साथ ठहाके लगाना, तेजप्रताप ने साबित कर दिया कि होली के रंग में डूबकर सियासत को भी मजेदार बनाया जा सकता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि "तेजू भैया" की इस मस्ती और जोश की बराबरी कोई दूसरा नेता नहीं कर सकता। 


सियासी तंज के साथ होली का जश्न

नीतीश कुमार के घर के बाहर स्कूटी चलाते हुए उन्हें "पलटू चाचा" कहना तेजप्रताप का एक सियासी तंज था, जो बिहार की राजनीति में उनकी मुखर शैली को दर्शाता है। यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप ने नीतीश पर निशाना साधा हो, लेकिन होली के मौके पर उनका यह अंदाज खासा चर्चा में रहा। स्कूटी पर सवार होकर सीएम आवास तक पहुंचना भी उनके बिंदास स्वभाव का ही हिस्सा था।