ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन

होली में पिता लालू से आशीर्वाद लेते हुए तेजस्वी ने लिया प्रण, कहा..भाई-भाई को लड़ाने वाले और धर्म की राजनीति करने वालों को मिलकर नकारेंगे

तेजस्वी ने प्रदेशवासियों से कहा कि..आइए देशहित में मिलकर यह प्रण लें कि भाई-भाई को लड़ाने वाले, मानव से मानव के बीच खाई पैदा करने वाले और जनहित की बजाय धर्म की राजनीति करने वाले नकारात्मक लोगों को हम सब मिलकर नकारेंगे।

BIHAR POLITICS

15-Mar-2025 10:10 AM

By First Bihar

PATNA: बिहार में इस बार होली लोग दो दिन मना रहे हैं। 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली लोगों ने धूमधाम के साथ मनाया और आज 15 मार्च को भी लोग होली मना रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने 14 मार्च को होली मनाई। पिता लालू यादव के पैर पर अबीर रखकर आशीर्वाद लेते वीडियो अब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक 'सदा आनंद रहे यही द्वारे मोहन खेले होली हो' बज रहा है।


सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वायरल वीडियो में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं, उन्हें पैर पर गुलाल रखते नजर आ रहे हैं। वही लालू यादव भी अपने छोटे बेटे तेजस्वी के माथे पर अबीर का टीका लगाते और आशीर्वाद देते दिख रहे हैं। बता दें कि 14 मार्च को रमजान के दूसरे जुमे की नमाज थी और होली भी थी। कुछ लोग 14 को होली मनाएं तो कुछ आज मना रहे हैं। 


पिछले दिनों जुमा और होली एक साथ पड़ने को लेकर भाजपा नेताओं ने जो बयान दिये उससे माहौल काफी गर्म हो गया था। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति तेज हो गयी थी। बयान के बाद पलटवार तेज हो गया था। लेकिन नीतीश कुमार की पुलिस ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया। चप्पे-चप्पे पर RAF और पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी। इसी का नतीजा है कि कही से किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। 


तेजस्वी यादव ने एक वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि "रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है। मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए। हमारी संस्कृति, हमारे सभी पवित्र धार्मिक ग्रंथ, सभी धर्म और सभी सभ्यताएं यही तो सिखाती हैं कि हर पर्व को मिलजुल कर मनाओ, एक-दूसरे की भावनाओं, रीति-रिवाजों और परम्पराओं का सम्मान करते हुए, गंगा जमुनी तहजीब को अपने दिलों में जिंदा रखो।  


तेजस्वी ने आगे कहा कि आज जिस तरह से होली और रमजान का जुम्मा एक साथ हुए उससे ईश्वरीय शक्ति का भी यह संदेश स्पष्ट है कि भारत एक सांझी संस्कृति, अमन, अहिंसा, एकता, प्रेम और भाईचारे का देश है। इस देश में राम-रहीम, कृष्ण-करीम एक है और इस मूल भावना के साथ एक दूसरे का सम्मान करते हुए हमें अपने पर्व-त्यौहार मनाने चाहिए। आज आइए देशहित में मिलकर यह प्रण लें कि भाई-भाई को लड़ाने वाले, मानव से मानव के बीच खाई पैदा करने वाले और जनहित की बजाय धर्म की राजनीति करने वाले नकारात्मक लोगों को हम सब मिलकर नकारेंगे। आशा है आज का दिन आप सभी के जीवन में हंसी-खुशी और उमंग के साथ संपन्न हुआ होगा। आप सभी को एक बार फिर से प्रेम, भाईचारे और रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं।"