ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

dsp adil bilal case: मंत्री नीरज बबलू ने गोलीकांड के आरोपी DSP बिलाल को बताया मेंटल, फांसी देने की कर दी मांग

बिहार के रोहतास में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल ने बर्थडे पार्टी के दौरान अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी डीएसपी के खिलाफ तीन केस दर्ज होने के बावजूद एक्शन नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं.

dsp adil bilal case

31-Dec-2024 11:22 AM

By Ranjan Kumar

dsp adil bilal case: बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने रोहतास गोलीकांड की घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा है कि यातायात डीएसपी पूरी तरह मेंटल है, इसका इतिहास खराब है और इसने प्रोबेशन पीरियड में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था।


उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी द्वारा घर में घुसकर किसी को गोली मारना क्रिमिनल एक्टिविटी है। ऐसे अपराधी को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री, बिहार के उपमुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी एवं एसपी से भी बात हुई है और इसके खिलाफ अविलंब कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जा रही है। 


उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ न्यायालय में भी मामला चलाया जाएगा और स्पीडी ट्रायल कराकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने सरकार के स्तर से आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यातायात डीएसपी एवं उनके बॉडीगार्ड के हथियार को जब्त कर लिया गया है तथा मामले में न्यायिक जांच करते हुए अविलंब कार्रवाई की जाएगी।


वहीं उन्होंने मामले में लीपापोती के सवाल पर कहा कि हम लोगों के रहते मामले में कोई लीपापोती नहीं होगी इसकी पूरी गारंटी हम देते हैं और न्यायालय में भी स्पीडी ट्रायल करा कर कार्रवाई होगी। बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू घटना के बाद मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सासाराम पहुंचे थे परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।