ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Rahul Gandhi Bihar Visit : राहुल गांधी आज आ रहे पटना, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल; 18 दिनों में दूसरी बार कर रहे बिहार दौरा

Rahul Gandhi Bihar Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 दिनों के बाद आज एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी आज सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Rahul Gandhi Bihar Visit :

05-Feb-2025 10:54 AM

By First Bihar

Rahul Gandhi Bihar Visit : लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना आ रहे हैं। जहां वह 'आजादी के परवाने' कार्यक्रम में शामिल होंगे। राहुल गांधी 5 फरवरी को दोपहर 1 बजे वह पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। इस बारे में जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी का बिहार आना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अब वह आ रहे हैं।


अखिलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी 5 फरवरी को पटना में आयोजित जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे। जगलाल चौधरी पासी समाज से थे और उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर महात्मा गांधी के साथ आजादी की लड़ाई में भाग लिया। वे आबकारी मंत्री भी रहे और पूरे देश में शराबबंदी लागू की थी। जगलाल चौधरी एक महत्वपूर्ण सामाजिक व्यक्ति थे। अखिलेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार के युवाओं को जगलाल चौधरी के योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।


मालूम हो कि, इससे पहले राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार आए थे। इस दौरान उन्होंने पटना के मौर्या होटल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। जिसके बाद वो संविधान पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिए। राहुल गांधी ने तब गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी के छात्रों से भी मुलाकात की थी। उन्होंने लालू यादव के आवास पर जाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की थी। वहीं अब आज एक बार फिर राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं।


इधर, अखिलेश ने कहा कि बिहार में कांग्रेस किसी की पिछलग्गू नहीं है। कांग्रेस का जनाधार बिहार में लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। कांग्रेस का इतिहास पुराना है उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राजद की स्थापना कब हुई। बीजेपी के साथ आरजेडी कभी नहीं गई है। कांग्रेस ने भी हमेशा बीजेपी का विरोध किया है। सेकुलर पार्टी होने के नाते राजद हमारा विश्वसनीय सहयोगी रहा है। कांग्रेस को जो अंडर एस्टीमेट करेगा वह उसकी मूर्खता है।देश के गली मोहल्लों में कांग्रेस के जाने वाले और मानने वाले लोग मिलते है। एनडीए 225 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है हम 243 का लक्ष्य रखा है।