जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
18-Jan-2025 12:13 PM
By Ganesh Samrat
Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 18 जनवरी का दिन महागठबंधन के लिए काफी अहम होने वाला है। 18 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद एक दिवसीय बिहार दौरे पर है। वहीं, दूसरी ओर पटना में आरजेडी की अहम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। ऐसे में पटना आने के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में मुलाकात हुई है। इसके बाद अब चर्चा यह है कि दोनों में क्या बातचीत हुई है?
दरअसल, नए साल में राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा है। खासकर लोकसभा चुनाव के बाद वह पहली बार बिहार आए हैं। इसको लेकर कांग्रेस में जबरदस्त हुई है। राहुल गांधी पटना के बापू सभागार में आम नागरिकों के साथ संवाद करेंगे और यह कार्यक्रम तकरीबन 2 घंटे तक चलेगा। इस कार्यक्रम से पहले राहुल पटना के होटल मौर्य पहचें। जहां आज राजद के तरफ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। ऐसे में इस बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव मौजूद थे। लिहाजा दोनों नेताओं की औपचारिक मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के एक दूसरे का हाल-चाल पूछा और फिर दोनों अपने -अपने कार्यक्रम के लिए निकल गए।
मालूम हो कि, राहुल गांधी और राजद परिवार के बीच में कई मौकों पर मधुर संबंध देखने को मिले हैं। 23 जून 2023 को पटना में महागठबंधन की पहली बैठक हुई थी। नीतीश कुमार के बुलावे पर अनके विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे। इसी बैठक के बाद प्रेस वार्ता में राहुल को शादी करने का ऑफर किया था। यहां तक कि वे बारात में जाने की भी बात कही थी। 2 सितंबर 2023 को राहुल के साथ मीसा भारती के आवास पर चंपारण मटन बनाते दिखे। हालांकि लोकसभा चुनाव परिणाम अनुकूल नहीं होने के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच आपस में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई। ऐसे में अब आज नेताओं कि मुलाकात हुई है।
इधर, तेजस्वी यादव का वह बयान भी सुर्खियों में रहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बना था। तेजस्वी के बयान के बाद बिहार में इंडिया गठबंधन या महागठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। अब इस मुलाकात के बाद इस बात पर भी सियासी अटकलों पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल अब मीटिंग के बाद की सियासत कैसे तय होती है इस पर भी सबकी नजरें लगी हुई है।