ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Bihar Politics: RJD ने बीजेपी को गलियाया तो JDU ने तरेरी आंख, ‘लंपट पार्टी’ बताकर नीतीश के नेता ने दे दी यह बड़ी चेतावनी

Bihar Politics: आरजेडी द्वारा बीजेपी नेताओं को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल एक्स के जरिय किया गया है, उसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई है.

Bihar Politics

12-Jan-2025 01:49 PM

By First Bihar

Bihar Politics: आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल से बीजेपी नेताओं को लेकर विवादित पोस्ट लिखकर बिहार की सियासत को गर्म कर दिया है। बीजेपी के साथ साथ अब उसकी सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू ने आरजेडी के पोस्ट को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। आरजेडी के पोस्ट को लेकर बिहार में नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है।


शिवहर पहुंचे जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लंपट राजनीति का पर्याय है और जिस शब्द का इस्तेमाल एक पार्टी के संदर्भ में किया है, सभ्य समाज में किसी को इज्जाजत नहीं दी जा सकती है। पता नहीं है चरवाहा की विद्यालय से ज्ञान लेकर के उसने राजनीतिक ट्वीट किया है।


उन्होंने कहा कि घर में इस्तेमाल करता हुआ लिखने वाला, सामाजिक रूप से उसका इस्तेमाल करता होगा या राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में आपसी संवाद में कार्यकर्ता इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं। तेजस्वी यादव क्या आपकी सहमति से आरजेडी के ऑफिशल ट्वीट में एक राजनीतिक दल के बारे में तो टिप्पणी की गई है तो माफी मांगी है नहीं तो जवाब बड़ा जहरीला मिलेगा।


वहीं तेजस्वी के यह कहने पर कि नीतीश कुमार से गठबंधन कुल्हाड़ी पर पैर मारने के बराबर है, इसपर नीरज ने कहा कि क्या जेडीयू एप्लीकेशन लेकर उनके यहां गया था। लालू यादव ने ही नीतीश कुमार को पहले फोन किया था, तेजस्वी यादव राजनीति में 420 नहीं बने, आर्थिक अपराध में 420 हैं। नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर घोषित हुए हैं। नीतीश कुमार को ग्लोबल थिंकर कहा गया है और आपको 420 आर्थिक अपराधी इकाई अपराधी है। जाकर अपने पिता से पूछिए कि इतना माल कहां से कमाए हैं।


बता दें कि, आरजेडी के आधिकारिक एक्स हेंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो तेजस्वी यादव का है, जिसमें वर प्रेस को संबोधित कर रहे हैं। 49 सेकेंड के वीडियो में तेजस्वी यादव बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की वकालत करते नजर आ रहे हैं और पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब दोगे। आरजेडी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दोगले भाजपाईयों को बिहारियों की अत्यधिक चिंता हो रही है तो बिहार तो “विशेष राज्य” का दर्जा क्यों नहीं दे देते?”

रिपोर्ट- समीर कुमार झा