Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
14-Sep-2025 07:13 PM
By FIRST BIHAR
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर सोमवार को पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही साथ पूर्णिया की धरती से बिहार को करोडों की योजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। एसपीजी ने सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले लिया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं। लंबे समय से प्रतीक्षित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर न केवल एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे, बल्कि बिहार को 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
प्रधानमंत्री की जनसभा पूर्णिया के गुलाबबाग ज़ीरो माइल स्थित शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान में आयोजित की जाएगी। इस जनसभा को लेकर ज़मीन से आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पीएम मोदी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। जनसभा स्थल पर करीब 1500 जवानों की तैनाती की गई है। मंच के चारों ओर बम निरोधक दस्ता और CRPF का डॉग स्क्वाड मुस्तैद है। स्थानीय पुलिस ने परिसर में अस्थायी कैंप भी लगाया है।
जनसभा के दौरान ड्रोन कैमरे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रीनगर थाना परिसर में हुई बैठक में थानाध्यक्ष अमर कुमार ने सभी कैमरा ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक कोई भी व्यक्ति ड्रोन का उपयोग नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष सेना के विमान से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरबेस के चारों ओर पुलिसबल तैनात है और कई थानों की पुलिस गश्त कर रही है।
पीएम के दौरे को लेकर पूर्णिया के हॉस्टलों और लॉजों की भी तलाशी ली जा रही है। यहां ठहरने वाले सभी गेस्ट की जांच की जा रही है। इसके अलावा शहरी इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और सड़क मार्ग पर वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। एसएसबी मैदान में जनसभा के लिए तीन हेलिपैड बनाए गए हैं, जहां मेटल डिटेक्टर से लगातार जांच की जा रही है। मंच की निगरानी SPG द्वारा की जा रही है और सभी एजेंसियां सुरक्षा जांच में जुटी हुई हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल सीमांचल क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता के लिहाज़ से भी एक बड़ा आयोजन है।