ब्रेकिंग न्यूज़

Cyber Crime: EOU की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, बिहार से ऑपरेट हो रहा था अंतरराज्यीय आधार फ्रॉड; तीन गिरफ्तार Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट Bihar News: बिहार में बनेगी मोकामा-मुंगेर चार लेन सड़क, रेल नेटवर्क का भी होगा विस्तार BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए

पटना की मुस्लिम महिलाओं ने सौगात-ए-मोदी को ठुकराया, कहा..इससे अच्छा होता कि ईदी नहीं देते

सौगात-ए-मोदी किट को लेने के लिए रोजेदार महिला और पुरुष सुबह से ही कड़ी धूप में लाइन में लगे हुए थे। कुछ लोग इस किट को पाकर खुश थे तो कुछ की नाराजगी साफ झलक रही थी। कईयों को सौगात मिला ही नहीं तो कई ने इस सौगात को ठुकरा दिया।

BIHAR POLITICS

27-Mar-2025 05:26 PM

By First Bihar

PATNA: अभी रमजान का महीना चल रहा है, कुछ दिन बाद ईद भी मनेगा। ईद को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को ईदी दी है। पटना के हाईकोर्ट मजार पर सौगात-ए-मोदी किट का वितरण बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को किया। भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने बताया कि सौगात-ए-मोदी किट में साड़ी, लूंगी, सेवइयां, शक्कर, ड्राई फ्रूट है। जिसे मुस्लिम समाज के गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया है। सौगात-ए-मोदी किट को लेने के लिए रोजेदार महिला और पुरुष सुबह से ही कड़ी धूप में लाइन में लगे हुए थे। कुछ लोग इस किट को पाकर खुश थे तो कुछ की नाराजगी साफ झलक रही थी। कईयों को सौगात मिला ही नहीं तो कई ने सौगात को ठुकरा दिया। वो कहने लगी कि इससे अच्छा होता कि इदी नहीं देते।


पटना सहित देशभर में सौगात-ए-मोदी किट वितरित किया जा रहा है। पटना के हाईकोर्ट मजार के पास आज सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग कड़ी धूप में कतार में खड़े थे। जिसमें ज्यादातर रोजेदार पुरुष और महिलाएं थी। इन महिलाओं से जब फर्स्ट बिहार की रिपोर्टर प्राची सिंह ने सवाल किया कि पीएम मोदी की ईदी से आप खुश हैं। प्राची के सवालों को सुन लाइन में लगी महिला कहने लगी कि हम लोगों को लगा था कि कोई मौलाना ईदी बांट रहा है। लेकिन जब हम यहां आए तो पता चला कि मोदी जी के नाम पर बीजेपी के लोग इदी बांट रहे हैं। हमलोग रोजा रखे हुए हैं जब पता चला तब कड़ी धूप में इसे लेने के लिए लाइन में लग गये। 


जब मोदी जी का सौगात मिला तो देखा कि किसी थैले में साड़ी नहीं थी तो किसी में लूंगी नहीं था। किसी थैले में लूंगी और साड़ी दोनों गायब था। जितना मोदी जी सौगात दिये है उससे पेट नहीं भरेगा। हमलोगों का घर बनाईए और राशन दीजिए। कुछ महिला का कहना था कि चार गो लच्छा और थोड़ा सी चीनी ईदी में दिया गया है..इसमें ना साड़ी है ना लूंगी..इस बार हम उन्हें वोट नहीं देंगे। मोदी जी को देना है तो दिल खोलकर दें।


 इस दौरान लाइन में लगी एक महिला का मोबाइल और पैसा चोरी हो गया जो लाइन से निकलकर मोबाइल और पर्स खोजने में लगी थी। कुछ महिलाओं का कहना था कि हम रोजा में हैं और सुबह से लाइन में लगे थे लेकिन कुछ भी नहीं मिला। एक महिला गुस्से में बोलने लगी कि एक महीना का राशन मिला है। चार घंटे लाइन में लगे थे लेकिन कुछ भी नहीं मिला। गुस्सा होकर महिलाओं ने वहां लगे टेबल को तोड़ डाला। सुभाती देवी का कहना था कि जिसका नाम लिखा हुआ नहीं है उसको नहीं मिलेगा..ऐसी बातें कही जा रही थी। जब हम वहां गये तो सामान नहीं दिया बोला कि तुम्हारा नाम नहीं है। एक महिला ने कहा कि सामान देकर वापस ले लिया कहा कि आपका नाम लिस्ट में नहीं है। 


जबकि बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल का कहना था कि हाई कोर्ट मजार के पास बीजेपी के कार्यकर्ता सौगात-ए-मोदी किट बांटने में सुबह से ही लगे हुए थे। ईद की ईदी मुस्लिम गरीबों के बीच वितरण किया गया। ईद की खुशी पर सौगात दिया गया। पीएम मोदी की तरफ से यह सौगात दिया गया। 32 लाख परिवारों के बीच देशभर में इसका वितरण किया जाएगा। 32 हजार मस्जिदों पर जाकर सौगात-ए-मोदी किट वितरित किया जाएगा। इस किट में सेबइया, शक्कर, साड़ी,लूंगी, ड्राइ फ्रूट,जेंट्स के लिए कपड़ा है। लेकिन मुस्लिम महिलाओं का कहना था कि देना है तो दिल खोलकर दें..हमलोगों को राशन मिलता था वो भी बंद कर दिया गया है।