ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

bihar bandh : आज बिहार बंद! सड़क पर उतरेंगे पप्पू, ओवैसी और चंद्रशेखर का भी मिलेगा समर्थन

bihar bandh : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की कॉल पर आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है। चंद्रशेखर आजाद और एआईएमआईएम ने भी इस बंद का समर्थन दिया है।

pappu yadav

12-Jan-2025 07:30 AM

By First Bihar

 पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बुलावे पर आज बिहार बंद का आह्वान किया गया है। चंद्रशेखर आजाद और एआईएमआईएम ने भी इस बंद का समर्थन दिया है। पप्पू ने कहा कि बंद का कॉल बीपीएससी अभ्यर्थियों की डिमांड पर किया गया है। हम चाहते हैं कि 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द कर पुनर्परीक्षा करवाई जाए। 


 उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ बीपीएससी अभ्यार्थियों का ही मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि यह मुद्दा प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से जुड़ा हुआ है। बीपीएससी कोई मुद्दा नहीं है। देश में जो भी पेपर लीक हो रहा है, उसमें माफिया का कनेक्शन नेताओं के परिवार से मिला है। नीट पेपर लीक में भी परीक्षा माफियाओं के राजनीतिक दलों के साथ तस्वीर सामने आई है। बच्चों के भविष्य को खत्म करने की पेपर लीक के माध्यम से साजिश हो रही है। 


पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि बिहार बंद के दौरान स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के बजाय शहरों की सड़क और मार्केट बंद रहेंगे। पटना और कई अन्य जिलों के मार्केट से भी उनकी बातें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कोचिंग माफियाओं और नए सत्याग्रहियों ने कमजोर किया है। पप्पू ने कहा कि सत्ता के संरक्षण के बगैर पेपर लीक संभव नहीं है। 


वहीं, 31 मार्च से सदन खुलेगा तो इसे हम लोग चलने नहीं देंगे। चंद्रशेखर रावण और ओवैसी के साथ मिलकर इस पर सहमति बनी है। पेपर लीक पर व्यापक चर्चा चाहते हैं ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो। इधर, नए सत्याग्रही के माध्यम से पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर इशारा किया और कहा कि उनका मेडिकल बुलेटिन मेदांता जारी कर रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की सार्वजनिक रूप से मेडिकल जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही पूर्णिया सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के जो भी राजनीतिक दल हैं, उनको भी इस बंद में शामिल होना चाहिए। विद्यार्थियों के समर्थन में उन्होंने तीन याचिकाएं पटना हाईकोर्ट में डाली है।