ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

NITISH KUMAR : 'बदले-बदले नजर आ रहे हैं हुजूर ...', पहले जिस काम से CM करते थे परहेज अब खुद उसी में दिखा रहे रुचि; जानिए क्या है पूरी कहानी

NITISH KUMAR : बिहार की राजनीति में क्या सीएम नीतीश कुमार के कद का कोई दूसरा नेता नहीं है? क्या नीतीश कुमार को अभी भी बिहार में सबसे बड़े नेता हैं ? क्या आगामी चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा बनेंगे...

Bihar Politics

13-Jan-2025 08:59 AM

By First Bihar

NITISH KUMAR : क्या नीतीश कुमार के लिए इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव अबतक के चुनाव से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है ? क्या नीतीश कुमार बिहार के आगामी चुनाव में एनडीए का सीएम चेहरा नहीं बनेंगे? यदि इस तरह के सवाल आपके मन में भी उपज रहे हैं तो आज हम आपको इन्हीं कुछ सवालों का जवाब एक सीधे-साधे  तरीके से देंगे। 


दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर जब भी यह सवाल उठा है कि अब इनका राजनीतिक कैरियर खत्म होने पर आया है तब-तब नीतीश कुमार कोई ऐसा तुरूप का इक्का निकालते हैं जिससे राजनीतिक गुणा-भाग करने वाले लोग भी हैरान हो जाते हैं कि नीतीश कुमार सच में ऐसा भी कर सकते हैं ? अब अब इन बातों को इसी उदाहरण के साथ समझें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह -तरह की चर्चा हो रही थी। कई लोग तो यह भी कह रहे थे कि जदयू 4 से अधिक सीट पर बहुमत नहीं हासिल कर पाएगी। लेकिन, जैसे ही चुनाव का रिजल्ट आया हर कोई दंग रह गया और नीतीश कुमार ने यह बताया दिया कि उनके बारे में कुछ भी पहले से कयास लगाना उचित नहीं है। 


वहीं, इस साल जब विधानसभा का चुनाव होना है तो नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर से तरह-तरह की बातें हो रही हैं। ऐसे में अब तो एक चीज़ नया देखने को मिल रहा है वह चीज़ यह है कि सीएम नीतीश कुमार अपनी यात्रा में मीडिया में खुलकर पहले की तरह तो नहीं आ रहे हैं। लेकिन,अब उनकी इस यात्रा में सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर साथ घूम रहे हैं और सीएम नीतीश कुमार के तरफ से किए गए बिहार के विकास कार्यों का भी वीडियो बना कर उसके जरिए नीतीश कुमार का कद और भी बढ़ा देते हैं। 


इसके अलावा दूसरी जो नई चीज़ देखने को मिली है वह यह है कि नीतीश कुमार अपने स्वभाव से विपरीत इस बार युवाओं, महिलाओं और आम जनता के साथ सेल्फी भी खींचवा रहे हैं और उसको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी करवा रहे हैं। जबकि इससे पहले यह देखने को मिलता रहा है कि सीएम कभी भी इस तरह से सेल्फी के लिए कहीं रुके नहीं है। लेकिन,इस बार सीएम खुद लोगों को बुलाकर सेल्फी खिंचवा रहे हैं। 


बता दें कि बिहार की राजनीति में बीते दो दशक से नीतीश कुमार के कद का कोई दूसरा चेहरा नहीं उभर सका है। नीतीश कुमार को न लालू यादव टक्कर दे पाए और न ही उनका बेटा तेजस्वी यादव टक्कर दे पाए। बीजेपी के साथ रहने पर सुशील मोदी जरूर नीतीश कुमार के कद के नेता माने जाते थे, लेकिन वह भी नीतीश कुमार के साये में ही राजनीति करते नजर आए। सुशील मोदी के अलावा बीजेपी में दूर-दूर तक नीतीश कुमार के कद का कोई दूसरा नेता उभर नहीं पाया। ऐसे में बिहार चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार राज्य की राजनीति में अपनी बादशाहत का लोहा मनवाने के लिए एक बार फिर से प्रगति यात्रा पर निकले हैं।