ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत

Bihar News: मकर संक्रांति पर पूर्णिया मेयर विभा कुमारी ने दिया दही-चूड़ा भोज, हजारों लोग हुए शामिल

Bihar News: मकर संक्रांति के मौके पर पूर्णिया मेयर विभा कुमार और समाजसेवी जितेंद्र यादव ने अपने आवास पर दही-चूड़ा का भोज दिया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

Bihar News

16-Jan-2025 01:06 PM

By Tahsin Ali

Bihar News: मकर संक्राति के मौके पर बुधवार को पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने अपने शिवनगर खुश्कीबाग स्थित आवास पर दही-चूड़ा एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया. इसमें कई राजनेता, चिकित्सक, व्यवसायी, विभिन्न वार्डों के पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, पूर्णिया विधानसभा सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. 


महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने स्वयं सभी आगंतुकों का स्वागत किया और अपने सहयोगियों एवं खुद से परोसकर भोजन कराया. भोज के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. इसमें भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा, सोनम शर्मा, स्नेहा मिश्रा, कौशल झा, अर्चना सिंह, सोनू, संजना सहित कई नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 


साथ ही खखरैली गांव से आये आदिवासी समाज की बच्चियों द्वारा पारंपरिक सामूहिक लोकनृत्य एवं गायन ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दही-चूड़ा भोज शुरू होने से पूर्व महापौर विभा कुमारी, तिवारी बाबा महाराज, राम-कृष्ण ठाकुरबाड़ी के महंथ मुरारी बाबा महाराज, समाजसेवी जितेंद्र यादव आदि गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर दही-चूड़ा भोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का मंच संचालन एसके संजू कर रहे थे.


महापौर ने शहर वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह संक्रांति पूर्णियावासियों के लिए तिल और गुड़ जैसी मीठी और दही जैसी स्वास्थ्यवर्धक हो और साथ ही उनकी कामयाबी पतंग जैसी ऊंची हो, यह भगवान सूर्य और शनिदेव से कामना करती हूं. दही-चूड़ा भोज में उप महापौर पल्लवी गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, डा. मुकेश कुमार, उमेश कुमार, डा. अरविंद कुमार समेत व्यवसायी, बुद्धिजीवी सहित हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए.