ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

RJD MEETING: लालू सिर्फ नाम के, सारा काम तेजस्वी करेंगे, RJD की बैठक में बड़ा फैसला, पार्टी के सारे अहम निर्णय तेजस्वी लेंगे

पटना में आज आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा फैसला ले लिया गया। तेजस्वी अब डायरेक्ट पार्टी की कमान संभालेंगे।

BIHAR POLITICS

18-Jan-2025 03:24 PM

By First Bihar

PATNA: पटना में आयोजित आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बड़ा फैसला ले लिया गया. अब पार्टी की सारी कमान तेजस्वी यादव को सौंप दी है. वैसे, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर लालू प्रसाद यादव बैठे रहेंगे, लेकिन रिमोट कंट्रोल तेजस्वी यादव के हाथों में होगी. खास बात ये भी है कि किसी भी चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट को सिंबल पर भी तेजस्वी यादव का साइन होगा. अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के साइन से सिंबल जारी होता था.


तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के बराबर दर्जा

आरजेडी ने अचानक से अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलायी थी. पार्टी का सांगठनिक चुनाव चल रहा है और ऐसा कोई बड़ा मामला सामने नही था जिस पर विचार के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाये. लेकिन शनिवार को जब बैठक शुरू हुई तो वह मामला सामने आया, जिसके लिए बैठक बुलाई गयी थी. इस बैठक में आरजेडी के संविधान में फेरबदल करने का प्रस्ताव पेश किया गया.


बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि आरजेडी ने अपने संविधान की धारा 35ए में बदलाव किया गया है. पार्टी के संविधान की ये धारा कहती है कि सारे बड़े फैसले लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकृत होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल जारी करेंगे. लेकिन आज की बैठक में पार्टी के संविधान की इस धारा में संशोधन कर दिया गया. अब तेजस्वी यादव भी पार्टी के अहम फैसले ले सकेंगे.


भाई वीरेंद्र ने कहा कि अब लालू जी के साथ साथ तेजस्वी यादव को भी बराबर की जिम्मेवारी दी गयी है. दोनों में से कोई भी पार्टी का बड़ा फैसला ले सकेगा. आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इससे पार्टी और मजबूत होगी.


रिमोट कंट्रोल अब तेजस्वी के हाथों में

आरजेडी की बैठक में लिये गये इस फैसले का मतलब साफ है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर लालू यादव बैठे रहेंगे लेकिन सारा काम और सारे फैसले तेजस्वी यादव के जिम्मे होगा. वैसे भी पिछले कुछ सालों से तेजस्वी यादव की पार्टी चला रहे थे. लेकिन लालू यादव चुनाव के वक्त अहम हो जाते थे.


तेजस्वी बाटेंगे सिंबल

दरअसल, किसी भी पार्टी में सबसे अहम वह नेता होता है, जिसके साइन से चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को सिंबल दिया जाता था. पिछले लोकसभा चुनाव में लालू यादव ही पार्टी के कैंडिडेट्स को सिंबल दे रहे थे. अब सिंबल जारी करने का अधिकार तेजस्वी यादव को दे दिया गया है. यानि लालू यादव पूरी तरह सीन से गायब रहेंगे. तेजस्वी ही उम्मीदवार का नाम तय करेंगे और खुद ही सिंबल भी देंगे.

ब्यूरों रिपोर्ट, फर्स्ट बिहार-झारखंड,पटना