Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही IAS Success Story: मिट्टी का घर, तिरपाल की छत… किसान का बेटा बना UPSC टॉपर, पवन कुमार ने रचा इतिहास KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी
20-Apr-2025 05:19 PM
By First Bihar
KATIHAR: कटिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के युवा नेता बासु लाल ने अपनी शादी को यादगार बना दिया। बारात लगने के बाद जैसे ही वरमाला हुआ उसके बाद उन्होंने मंच पर 'लालू यादव के दिल में बसैले बांटे' गाना डीजे पर बजवाया और जमकर ठुमके लगाने लगे। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस खास पल को खुद लालू यादव की बेटी रोहिनी आचार्य ने भी शेयर किया है। रोहिनी ने राजद नेता बासु लाल की दीवानगी को पूरे देश के सामने लाकर खड़ा कर दिया।
लालू यादव के दिल में बसइले बांटे..जनुआ हमार..आरजेडी हमार हो..राजद सुप्रीमो के गाने पर कटिहार के एक युवा नेता ने अपनी शादी में जमकर ठुमके लगाकर इसे यादगार बना दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहनी आचार्य ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। लोग इस वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं।
बिहार की राजनीति और शादियों में जश्न का मेल जबरदस्त होता है, लेकिन कटिहार के एक युवा नेता ने अपनी शादी को कुछ ऐसा यादगार बना दिया कि अब हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता बासु लाल ने अपनी शादी में ऐसा डांस किया कि रातों रोत वायरल हो गये। अब उनके वीडियो को खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिटिया रोहिणी आचार्य शेयर करते हुए यह लिखा है कि..लालू जी लोगों के दिलों में , भावनाओं - विचारों में बसते हैं , लालू जी के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार - मान व् सम्मान की वजह से ही लालू जी के सामने दूसरे बौने दिखते हैं।
दरअसल, दूल्हे राजा कटिहार के तेजटोला के रहने वाले बासु लाल हैं जो राजद के नगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) हैं। उनकी शादी 16 अप्रैल को कटिहार रेलवे सीनियर इंस्टीट्यूट में धूमधाम से हुई। लेकिन यह शादी तब चर्चा में आ गई जब वरमाला के बाद बासु लाल ने डीजे पर ‘लालू यादव के दिल में बसैले बांटे’ गाना लगाया और जमकर ठुमके लगाये। वीडियो में बासु लाल पूरे दिल से गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं बाराती और मेहमान तालियां बजा-बजा कर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो, रोहिनी आचार्य ने भी शेयर किया
दूल्हे की इस दीवानगी को किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जहां से यह वीडियो वायरल हो गया। खास बात यह रही कि यह वीडियो खुद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिनी आचार्य ने भी शेयर किया और लिखा कि लोगों का यह प्यार और सम्मान ही पापा को खास बनाता है।
लालू यादव के फैन हैं बासु लाल
मीडिया से बात करते हुए बासु लाल ने बताया कि वे बचपन से ही लालू यादव को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि हम आरजेडी विचारधार के लोग हैं। लालू जी हमारे दिल में बसते हैं। लालू जी की बीमारी की खबर सुनकर मन दुखी हो जाता है, लेकिन उनकी ऊर्जा ही हमारी प्रेरणा है।
सोशल मीडिया पर चर्चा में बना यह वीडियो
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग बासु लाल के इस अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें ‘सच्चा फैन’ कह रहा है तो कोई ‘राजनीति में जुनून की मिसाल’ बता रहा है। रोहिनी आचार्य का यह वीडियो शेयर करना इस बात का प्रतीक बन गया है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक भी यह वीडियो पहुंच गयी है। जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर होने लगी है।
लालू जी लोगों के दिलों में , भावनाओं - विचारों में बसते हैं , लालू जी के लिए दीवानगी की हद तक लोगों में प्यार - मान व् सम्मान की वजह से ही लालू जी के सामने दूसरे बौने दिखते हैं pic.twitter.com/4I9FXGNBSk
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 20, 2025