Bihar Crime News: बिहार में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा, कई जिलों में फैला था नेटवर्क; गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने फिर से मचाया तांडव, कारोबारी भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; दोनों घायल Bihar News: दुश्मन कौन और दोस्त कौन? विधानसभा चुनाव से पहले बनेगी लिस्ट; पुलिस के लिए आदेश जारी Bihar Crime News: मोतिहारी में मामूली विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार Train Ticket Booking: ट्रेन में टिकट बुक करते समय करें यह काम, फ्री में होगा AC में अपग्रेड Ayushman Bharat: ‘आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे प्राइवेट अस्पताल? IMA ने बता दी बड़ी वजह Bihar News: 125 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर बिहार में हो रही ठगी, समय रहते हो जाएं सतर्क Bihar News: चोरी के आरोप में नाबालिगों को रस्सी से बांधकर गाँव में घुमाया, वीडियो वायरल Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश की ताबड़तोड़ घोषणाएं जारी: आज फिर नया ऐलान, सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन
08-Mar-2025 12:03 PM
By KHUSHBOO GUPTA
PATNA: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जेडीयू की महिला सेल ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस समारोह के मुख्य अतिथि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार थे. नीतीश 5 मिनट के लिए इस कार्यक्रम में पहुंचे. 55 सेकंड का भाषण दिया. और इसके बाद उन्हें ये बताना पड़ा कि पार्टी के महिला सेल की अध्यक्ष कौन हैं.
जेडीयू के महिला दिवस समारोह के नज़ारे
जेडीयू के महिला सेल की ओर से आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से सहमति लेकर उन्हें इस समारोह का मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता बनाया गया था. पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी इसमें मौजूद रहना था.
5 मिनट के लिए नीतीश की एंट्री
महिला दिवस समारोह के लिए जेडीयू के महिला सेल ने अच्छी खासी तैयारी की थी. महिलाओं को जुटाया गया था. सीएम के स्वागत के लिए पोस्टर, बैनर तो लगे ही थे, फूल, माला, बुके, शॉल इन सारे चीजों का इंतजाम था. अपनी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ नीतीश कार्यक्रम में पहुंचे. करीब 4 मिनट स्वागत में लगे. इस दौरान पार्टी की महिला इकाई की अध्यक्ष भारती मेहता ने सीएम को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया.
55 सेकंड का भाषण
उसके बाद नीतीश का भाषण शुरू हुआ - "महिला दिवस के अवसर पर आप सबका नमन, आप सब का अभिनंदन. आज यहां पार्टी ने किया है, बहुत अच्छी बात है. कल ही हमको बताया, हमने कहा - पहले तो हम आते ही थे. आज हम आए, बहुत अच्छा है. आगे दूसरे तरफ मेरा कार्यक्रम है. इसलिए मैं आप सब लोगों का अभिनंदन करता हूं और बहुत अच्छा है."
महिलाओं को सीधे आगे बढ़ाएं हैं
नीतीश बोले - आप तो जानते ही हैं कि हम तो महिलाओं को सीधे आगे बढ़ाएं हैं. पहले जो नेता थे ऊ कुछ किए हैं. इसलिए हमलोगों ने तो सब कुछ किया है और बहुत अच्छा है. भारी संख्या में सब जगह महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. सब जगह. तो इतना ही, हमको जाना है.
इधर आइए
भाषण के दौरान नीतीश ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को कहा - इधर आइए. उमेश कुशवाहा उनके करीब आए. नीतीश बोले - अब इनको हम अध्यक्ष बनाए हुए हैं, अब ये पूरा करिएगा. समझ गए न. हां ठीक है.
सर, ये महिला की अध्यक्ष हैं
इन सब के बीच नीतीश ने कार्यक्रम की आयोजक और पार्टी की महिला सेल की अध्यक्ष भारती मेहता का कोई जिक्र नहीं किया. नीतीश जब कार्यक्रम से निकलने को चले तो संजय झा ने टोका - सर, ये महिला की अध्यक्ष हैं. तब भारती मेहता आगे आईं. उन्होंने नीतीश के पैर छुए. लेकिन मुख्यमंत्री बगैर कोई प्रतिक्रिया दिए या उनसे बात किए कार्यक्रम से निकल गए. हॉल में मौजूद महिलाएं - नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाती रह गईं.