जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
18-Jan-2025 05:19 PM
By First Bihar
PATNA: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी शनिवार को पटना दौरे पर पहुंचे. राहुल के दौरे से कांग्रेसी उत्साह में थे, लेकिन पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की हालत बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली हो गयी. पप्पू यादव ने राहुल गांधी के पास पहुंचने से लेकर उनकी नजरों में आने के लिए क्या-क्या न जतन किये, लेकिन सब बेकार हो गये. राहुल के दिन भर के दौरे में पप्पू यादव को कहीं कोई भाव नहीं मिला. लिहाजा वे कहीं नजर नहीं आये.
राहुल के कार्यक्रम में पप्पू यादव की नो एंट्री
दरअसल राहुल गांधी के पटना दौरे का मुख्य मकसद कुछ एनजीओ द्वारा आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेना था. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद अली अनवर ने किया था. अली अनवर के निमंत्रण पर ही राहुल पटना आये थे. पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पप्पू यादव के साथ खेल हो गया.
कार्यक्रम आयोजन समिति के एक सदस्य ने फर्स्ट बिहार को बताया कि निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पिछले कई दिनों से संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए दवाब बना रहे थे. पप्पू यादव ने कार्यक्रम आयोजकों को कई दफे फोन कर ये कहा कि वे इस सम्मेलन में शामिल होना चाहते हैं. कार्यक्रम आयोजकों में से एक ने बताया कि पप्पू यादव के कुछ लोग उनसे मिलने भी आये थे. वे भी गुहार लगा रहे थे कि उनके नेता पप्पू यादव को सम्मेलन में आने की अनुमति दी जाये. लेकिन आयोजक इसके लिए तैयार नहीं हुए. वे कार्यक्रम में किसी किस्म का विवाद नहीं चाहते थे.
प्लान बी भी फेल हुआ
दरअसल राहुल गांधी को अपने पटना दौरे में सिर्फ तीन जगहों पर जाना था. बापू सभागार के संविधान सुरक्षा सम्मेलन के अलावा उन्हें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और फिर लालू-राबड़ी आवास पर जाना था. किसी भी तरह राहुल गांधी की नजरों में आने को बेकरार पप्पू यादव को सिर्फ बापू सभागार के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में ही एंट्री मिल सकती थी, लेकिन वे वहां फेल हो गये.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पप्पू यादव को बुलाया ही नहीं गया. प्रदेश कांग्रेस का कार्यक्रम सिर्फ कांग्रेस के सदस्यों के लिए था. पप्पू यादव भले ही खुद को कांग्रेसी बताते रहे हैं, कांग्रेस उन्हें पार्टी का सामान्य सदस्य भी मानने को तैयार नहीं है. लिहाजा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के कार्यक्रम का कोई निमंत्रण पप्पू यादव को नहीं दिया गया. राहुल के दौरे का तीसरा पड़ाव यानि लालू-राबड़ी आवास पर पप्पू यादव के जाने को कोई सवाल ही नहीं था. लिहाजा पप्पू यादव ने राहुल गांधी की नजरों में आने के लिए प्लान बी बनाया. लेकिन वह भी फेल हो गया.
गायब हो गये पप्पू समर्थक
पप्पू यादव की तरफ से शुक्रवार को मीडिया को जानकारी दी गयी कि उनके समर्थक राहुल गांधी के पटना पहुंचने के बाद भव्य स्वागत करेंगे. पप्पू यादव समर्थकों ने स्वागत के लिए दो प्वाइंट भी बनाये थे. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी का स्वागत किया जाना था. वहीं, संविधान सुरक्षा सम्मेलन के आयोजन स्थल बापू सभागार के पास भी राहुल गांधी का भव्य स्वागत का ऐलान किया गया था.
लेकिन पटना एयरपोर्ट पर कहीं पप्पू यादव के समर्थक नजर नहीं आये. वहां कांग्रेसियों की भीड़ थी. ना कहीं पप्पू यादव नजर आये और ना ही उनके समर्थक. पप्पू यादव की ओर से राहुल गांधी के स्वागत के लिए जो दूसरा स्थान तय किया गया था, वहां भी कोई नहीं दिखा.
वैसे राहुल गांधी ने एयरपोर्ट से बापू सभागार जाते समय अपने कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल कर लिया था. वे पटना के मौर्या होटल पहुंच गये थे, जहां आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक चल रही थी. ऐसे में अगर बापू सभागार के पास पप्पू यादव के समर्थक पहुंचे भी होंगे तो उन्हें राहुल गांधी का काफिला नहीं दिखा होगा.
ब्यूरों रिपोर्ट, फर्स्ट बिहार-झारखंड, पटना