जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
23-Feb-2025 05:08 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कितना डर लगता है. उनके कार्यक्रमों में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गयी है. मीडिया को उनके आस-पास फटकने नहीं दिया जाता. लेकिन अब तो हद हो गयी. पटना में अपने वार्ड में सीएम के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे एक वार्ड पार्षद को पुलिस ने धक्के मार कर निकाल दिया. इसका वीडियो वायरल हुआ है.
शिलापट्ट पर था नाम लेकिन सीएम को देखने नहीं दिया गया
ये मामला बेहद दिलचस्प है. सीएम जिस योजना का उद्घाटन करने गये थे उसके शिलापट्ट पर वार्ड पार्षद का नाम था. लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री को देखने तक का मौका नहीं दिया गया. वार्ड पार्षद चिल्लाते रह गये कि मैं यहां का पार्षद हूं, मेरा नाम शिलापट्ट पर है लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं सुना और धक्के मार कर उन्हें सीएम के कार्यक्रम स्थल से निकाल दिया.
पटना के कदमकुआं की घटना
वाकया 21 फरवरी का है, जब नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान पटना शहर के कदमकुआं इलाके में दो मंजिला वेडिंग मार्केट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. ये मार्केट पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 38 में बना है. इस वार्ड के पार्षद हैं आशीष कुमार सिन्हा. आशीष कुमार सिन्हा नगर निगम की स्थायी सशक्त समिति के सदस्य भी हैं. चूंकि ये योजना नगर निगम की थी, इसलिए स्थानीय वार्ड पार्षद आशीष कुमार सिन्हा को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला था.
अपनी ही हाथ में रह गया बुके
21 फरवरी को हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद आशीष कुमार सिन्हा सीएम के स्वागत के लिए फूलों का गुलदस्ता लेकर पहुंचे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, वार्ड पार्षद आशीष कुमार सिन्हा उन्हें बुके देने के लिए आगे बढ़े. लेकिन उन्हें सीएम के सुरक्षा गार्ड्स ने तुरंत रोक लिया.
आशीष सिन्हा ने अपना परिचय देते हुए पुलिस से आगे जाने देने का आग्रह किया. लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने. सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका और फिर धक्का देकर दूर करना शुरू कर दिया. इतने से भी संतोष नहीं हुआ तो पुलिस जवानों ने उन्हें गोद में उठाकर कार्यक्रम स्थल से हटा दिया. इस वाकये का वीडियो वायरल हो गया है. सवाल ये उठ रहा है कि सीएम को किस-किस से डर लग रहा है. क्या उनके कार्यक्रम में बुलाये गये अतिथियों से भी सीएम को खतरा है.
पटना -मुख्यमत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से वार्ड पार्षद को पुलिस ने उठाकर बाहर किया:सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर हटाया; शिलापट्ट में मुख्यमंत्री के साथ नाम, लेकिन मिलने नहीं दिया गया.#Bihar #BiharNews #NitishKumar @yadavtejashwi @RJDforIndia pic.twitter.com/h60ot8RNhg
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 23, 2025