ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, खगड़िया में साइबर ठग गिरफ्तार छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

Bihar Politics: बिहार कांग्रेस ने करा दी मल्लिकार्जुन खरगे की फजीहत, बक्सर की रैली में नहीं जुटी भीड़; खाली कुर्सियां बढ़ा रहीं शोभा

Bihar Politics: बिहार के बक्सर में कांग्रेस की रैली में भीड़ नहीं जुट सकी है. रैली को संबोधित करने दिल्ली से बक्सर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खाली कुर्सियों को देखकर हैरान रह गए.

Bihar Politics

20-Apr-2025 01:24 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय नेताओं का बिहार आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को बिहार पहुंचे और बक्सर में रैली को संबोधित किया हालांकि यह अलग बात रही कि उन्हें सुनने के लिए रैली में बहुत कम लोग मौजूद थे।


दरअसल, महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में आने के लिए आतुर कांग्रेस की आज भारी फजीहत हुई। बिहार कांग्रेस की तरफ से रविवार को बक्सर में 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली आयोजित की गई। इस रैली को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बक्सर पहुंचे और रैली को संबोधित किया हालांकि रैली में उन्हे सुनने वाला कोई मौजूद नहीं था।


रैली में जो कुछ लोग नजर आ रहे थे वह पार्टी के कार्यकर्ता और कुछ आसपास के इलाके के लोग थे। रैली में लोगों के बैठने के लिए लगाई गई आधी से अधिक कुर्सियां खाली रह गईं। तय समय पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रैली में पहुंचे लेकर खाली कुर्सियां देखकर हैरान रह गए। कांग्रेस ने रैली में लाखों लोगों के पहुंचने का दावा किया था जो खोखला साबित हो गया।


मंच से कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार यह अपील किया जाता रहा कि कृपया लोग कुर्सी पर बैठ जाएं लेकिन फिर भी कोई असर नहीं हुआ। कार्यक्रम में खाली कुर्सियां रैली की शोभा बढ़ाती रहीं। मंच पर मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन सब चीजों को नोटिस कर रहे थे। बहरहार मरता क्या न करता, वह समय चुके थे कि बिहार के कांग्रेसियों ने बक्सर बुलाकर उनकी फजीहत करा दी है। उन्होंने रैली को संबोधित किया और केंद्र सरकार के साथ साथ बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ हमले बोले। यह बात और थी कि उनको सुनने वाले काफी कम थे।


बता दें कि महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस और आऱजेडी के बीच शीत युद्ध चल रहा है। एक तरफ जहां आरजेडी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर रखा है तो वहीं कांग्रेस तेजस्वी को सीएम का चेहरा मानने को तैयार नहीं है। सीएम फेस को लेकर दोनों दलों के बीच रस्साकस्सी चल रही है और कांग्रेस बिहार में बड़े भाई की भूमिका में आना चाहती है हालांकि बक्सर की रैली ने बिहार में कांग्रेस की जमीनी हकीकत को बयां कर दिया है।