ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

Bihar Politics : कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, राजनीतिक गलियारों में शोक की खबर

Bihar Politics : कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने खौफनाक कदम उठाया है। उन्होंने राजधानी पटना के आवास पर खुद से खुद की जान ले ली है।

Shakeel Ahmed Khan's son

03-Feb-2025 10:28 AM

By First Bihar

Bihar Politics : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार कांग्रेस से निकाल कर सामने आ रही है जहां कांग्रेस विधायक के नेता शकील अहमद खां के बेटे ने खुद से खुद की जान ले ली है। इस बात की पुष्टि तथाकथित कांग्रेस नेता और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने की है। उन्होंने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है। पटना में एमएलसी आवास पर उन्होंने आत्महत्या कर ली है। वहीं,सचिवालय डीएसपी ने इस घटना की पुष्टि कर दी है और मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं।


दरअसल, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान साहब के बेटे के बेटे के इंतकाल की मालूमात हुई। यह खबर बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली है। इस अपूरणीय क्षति से मन व्यथित है। रब उनके रूह को जन्नतुल फिरदौस अता फरमाए और शकील अहमद खान साहब व उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति और धैर्य दें।


जानकारी के अनुसार , शकील अहमद खां कांग्रेस विधायक दल के नेता और यह मुख्य रूप से बिहार के कटिहार जिले के काबर कोठी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनके दो संतान है और ऐसे में अब यह दुखद खबर निकलकर सामने आई है। इस घटना के बाद पूरी राजनीतिक गलियारों में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।  शकील अहमद खान कदवा से विधायक हैं और उनके बेटे का नाम अयान खान था। अयान शकील अहमद खान का इकलौता बेटा था।  उनकी एक बेटी है जो इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई कर रही है। अयान 12वीं की पढ़ाई कर रहा था और उसकी उम्र। 17 साल थी। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी के 18 जनवरी के बिहार दौरे के दौरान मंच पर शकील अहमद खान के बेटे को उनसे मिलवाया गया था।


शकील अहमद खान पहली बार 2015 में बिहार के कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। जून 2023 में डॉ शकील अहमद खान को बिहार में कांग्रेस का विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया गया था। शकील अहमद खान का कद इस बात से समझा जा सकता है कि उनकी पहुंच सीधे राहुल गांधी तक रहती है। हाल में जब राहुल गांधी बीते 18 जनवरी को पटना पहुंचे थे तो उन्होंने अपने बेटे अयान खान को मिलाया था।

(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्‍स ड‍िप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का व‍िचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोश‍िश कर रहा है।ऐसे में आप 9152987821 हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताक‍ि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके)