Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण Google Map के चक्कर में बड़ा हादसा, कार सहित खाई में गिरी महिला Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Bihar Politics: चिराग को दुख हो रहा है तो NDA से अलग क्यों नहीं हो जाते? प्रशांत किशोर का तीखा तंज Ahmedabad Air India Plane Crash:166 पीड़ित परिवारों को एअर इंडिया ने दिया मुआवजा, 52 मृतकों के परिजनों को भी जल्द मिलेगा इतना पैसा Bihar Politics: फूलन देवी स्मृति सभा में शामिल हुए VIP प्रमुख मुकेश सहनी, वीरांगना को बताया प्रेरणास्रोत
31-Dec-2024 01:51 PM
By Viveka Nand
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी संगठन को चुस्त-दुरूस्त बनाने में जुटी है. मंडल से लेकर जिलाध्यक्षों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उम्रदराज की जगह कम उम्र के नेताओं को मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा रही है. बिहार भाजपा ने इस बार मंडल अध्यक्षों की संख्या को बढ़ा दिया है. वहीं संगठन जिलों की संख्या 45 से बढ़ाकर 52 कर दी गई है. मंडल अध्यक्षों की लिस्ट जारी हो गई है. अब जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की बारी है. बताया जा रहा है कि नए साल में 15 जनवरी से पहले जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो जाएगा.
केंद्रीय नेतृत्व के पाले में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति वाली फाईल
जानकारी के अनुसार, भाजपा जिलाध्यक्षों के चयन का काम पूरा हो गया है.प्रदेश नेतृत्व ने सूची तैयार कर राष्ट्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया है. सहमति मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान करेंगे. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व ही प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नियुक्त किए जाने वाले जिलाध्यक्षों की सूची सौंप दी है. चूंकि बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, लिहाजा केंद्रीय नेतृत्व जिलाध्यक्षों की सूची को हर कसौटी पर कसेगा,खरा उतरने पर प्रदेश अध्यक्ष की सूची पर बिहार प्रभारी मुहर लगाएंगे. इसके बाद नए जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो जाएगा.
भाजपा ने मंडल-जिलों की संख्या बढ़ाई
बता दें, बिहार भाजपा ने इस बार मंडल अध्यक्षों की संख्या को 1137 से बढ़ाकर 1422 कर दिया है. वहीं संगठन जिलों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में संगठन जिलों की संख्या को 45 से बढ़ाकर 52 कर दिया है. अधिकांश मंडल में नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है. अब बारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. पार्टी ने आंतरिक तौर पर जिलाध्यक्ष के नाम तय कर लिए हैं. नेतृत्व से मुहर लगने के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी. इसके पहले दिल्ली में बिहार भाजपा कोर कमिटी की दो दिवसीय बैठक हुई थी. जिसमें मंडल और संगठन जिला बढ़ाने के निर्णय पर मुहर लगी थी.