जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
11-Jan-2025 07:51 PM
By First Bihar
Bihar News: शनिवार को पटना के मौर्या कालोनी स्थित पटेल परिणय मंगलम में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बीते 05 जनवरी को हुए बिहार प्रदेश के कुर्मी समाज के विभिन्न संगठनों को सांगठनिक एवं सामाजिक एकता हेतु सामूहिक रुप से कार्य करने के लिए रखे गए। बैठक में कृष्ण कुमार मंटू पटेल, अध्यक्ष पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट सह विधायक अमनौर को सामाजिक एवं सांगठनिक एकता की दिशा में भविष्य में प्रस्तावित कार्यकमों की रुप-रेखा तैयार करने हेतु संयोजक की जिम्मेवारी दी गई थी। इस क्रम में तय किए गए कार्यक्रम की रुप रेखा को साझा करना है।
प्रेस वार्ता में प्रो. निखलेख कुमार सिंह, (पटना) वीरेन्द्र राय पटेल, (पूर्वी चम्पारण) प्रो० जितेन्द्र पटेल (नालंदा), गजेन्द्र सिंह जी उपेन्द्र नारायण सिंह (पटना), अभय पटेल (पटना), चन्दन पटेल, (पटना), गोपाल सिंह पटेल मुखिया (दाउदनगर, औरंगाबाद) पिन्टु सिंह पटेल पुर्व मुखिया (छपरा), संजय सिंह पटेल (छपरा), केश्वर पटेल परसागढ (छपरा), रमेश पटेल (मोतीहारी), धनजी पटेल वार्ड पाषर्द (कोआथ रोहतास), राजीव सिंह पटेल (पटना) मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
प्रेस को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने बताया कि विगत 05 जनवरी की बैठक में मुझे इस दिशा में कार्य करने के लिए सभी गणमान्यों द्वारा संयोजक की जिम्मेवारी दी गई थी, सभी का आभार व्यक्त करते हुए मैने बताया था की सभी गणमान्यों के द्वारा तय की गई जिम्मेवारी एवं दिशा में आगे के प्रस्तावित कार्यक्रम के विषय में सूचित किया जाएगा। इसी कम में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयन्ती के अवसर पर दिनांक 19 फरवरी 2025 को मिलर हाई स्कूल मैदान, पटना में 11 बजे से कुर्मी एकता रैली का आयोजन सभी संगठनो द्वारा सामूहिक रुप से किया जा रहा है।
जैसा कि पूर्व में भी मैने हमेशा कहा है कि हमारे सभी संगठनों के कार्य अतिमहत्वपूर्ण एवं सामाजिक हित के है। जिसके लिए एक संगठन विशेष ही प्रयासरत है, फलत एकता और मजबूती के आभाव में उक्त कार्यों में सफल नहीं हो पा रहा जिससे हमारी सामाजिक क्षति हो रही है अगर उक्त कार्यों की जबाबदेही हम सभी सामाजिक एवं सांगठनिक रुप से ले लें तो उक्त कार्यों को सफल होने से कोई रोक नही सकता है। वैसे ही यह आयोजन भी सामाजिक एवं सागठनिक रुप से महत्वपूर्ण एवं समस्त कुर्मी समाज का है।
कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने समस्त कुर्मी समाज से अपने गौरवशाली अतीत को उचित सम्मान दिलाने एवं उज्जवल भविष्य की परिकल्पना को साकार करने हेतु उक्त कार्यक्रम में सामूहिक रुप से भाग लेकर एकता एवं अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कृष्ण कुमार मंटू पटेल के द्वारा सामाजिक एवं सांगठनिक एकता हेतु जो पहल की गई है उसके लिए सभी साथियो ने उनका आभार प्रकट किया।