शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
30-Mar-2024 12:47 PM
By RANJAN
ROHTASH : देश के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अयोध्या जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बस सवार 9 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए और एक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतास में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर खड़ी एक टूरिस्ट बस में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से सीधी जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं। यह घटना डेहरी इलाके के श्मशान घाट के पास की बताई जा रही है।
वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झारखंड के रांची से दो टूरिस्ट बसों पर सवार तकरीबन 100 से ज्यादा यात्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। तभी श्रद्धालुओं से भरी बस में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। जिसके बाद बस को ड्राइवर सड़क किनारे खड़ी कर ठीक करने लगा। इस दौरान टूरिस्ट बस ठीक भी हो गई तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी।
इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, वही एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सबसे पहले पहुंची पैंथर टीम ने अनुमंडल अस्पताल को सूचना दी इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तीन एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा और सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर की देखरेख में प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
उधर, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विष्णुकांत ने बताया कि हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं एक शख्स की मौत हो गई है, मृतक शख्स की पहचान ठाकुर गांव निवासी 70 वर्षीय बालेश्वर साहू के रूप में हुई है, जो का बस का ऑनर था।