Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे
23-Aug-2023 07:40 AM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम देने से पीछे हटते हो। एक तरफ अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर राज्य के डीजीपी यह कहते हैं कि अपराधियों को घर बैठे नहीं दीजिए उनको दौड़ा दौड़कर अरेस्ट कीजिए तो दूसरे तरफ अपराधी हर रोज नई-नई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकलकर सामने आया है जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक साथ दो युवकों को गोली मार दी है। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने एक साथ दो युवक को गोली मार दी है। बाइक सवार अपराधियों ने दौड़ा - दौड़ा कर दोनों पर गोलियां बरसाई। इन दोनों युवक के पेट में गोली लगी है, जिससे ये लोग काफी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को पीएमसीएच पहुंचाया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
मालूम हो कि, जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया गया है वह राजधानी पटना के पॉश इलाका में गिना जाता है। इन इलाकों में देर रात तक लोगों का आवागमन होता है, ऐसे में इस तरह की घटना पुलिस की गश्ती को लेकर कई सवाल खड़ी करती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है।
इधर, सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने कहा कि कदम कुआं थाना क्षेत्र में लगभग 8:00 बजे राजेंद्र नगर स्थित बेबी पार्क के सामने तीन मोटरसाइकिल पर अपराधियों द्वारा दो व्यक्तियों को गोली मारी गई है। घायल दोनों युवकों की पहचान सूरज मिश्रा और पप्पू कुमार को गोली मारी गई है। सूरज मिश्रा भोजपुरी के रहने वाले हैं और पप्पू कुमार राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके के निवासी बताए जाते हैं। दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचाया गया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है सभी बिंदुओं पर जांच कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा