Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
21-Dec-2024 12:41 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया में ग्रुप लोन से तंग आकर एक महिला ने अपनी जान दे दी। महिला के परिजनों ने निजी फाइनेंस कंपनी पर गाली गलौज करने और पैसे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक महिला की पहचान पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदहा पूर्व पंचायत के बरैना यादव टोल वार्ड नम्बर 08 निवासी लवकुश महतो की 28 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आरोहन फाइनांस से मृतक महिला ने 45 हजार रुपए लोन लिया था जिसका मासिक किस्ती 2500 रुपए चल रहा था। किस्त का पैसा चुकाने में महिला असमर्थ थी।
उक्त फाइनांस का कर्मी लोन किस्ती के लिए शुक्रवार को भी मृतक महिला के घर आया था लेकिन महिला की हालत खराब रहने से वह क़िस्त जमा नहीं कर पाई। जिसके बाद महिला ने कर्ज से तंग आकर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर अपने घर मे साड़ी का फंदा डालकर खुदखुसी कर ली।
घटना के संबंध में मृतिका के ससुर अनमोल महतो ने बताया कि सितंबर महीना में वह लोन ली थी। दो महीना सही से किस्त का पैसा चुकाया गया। इसके बाद तीसरा महीना दिसंबर में मंगलवार को किस्त का पैसा देना था। नहीं देने पर ग्रुप लोन वाले गाली गलौज करके चले गए थे। महिला ने एक दिन का समय मांगा था कि लह रुपया भेज देगी। इसके बाद फोन के जरिए से भी काफी तंग किया गया। इस दबाव में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली।
स्थानीय वार्ड सदस्य अनीता देवी ने बताया कि महिला बेबी देवी पहले से भी 5 या 6 समूह का लोन चला रही थी और इस वजह से काफी तनाव में रहती थी l महिला के परिवार में सास और दो बच्चों के साथ महिला ही सिर्फ घर में थी और उसका पति बाहर कमाने के लिए गए हैं l
इस संबंध में पूछे जाने पर सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच सरसी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। परिजन आवेदन में जो भी लिखकर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को शनिवार की सुबह पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।