ब्रेकिंग न्यूज़

अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा

Bihar News: लोन का पैसा नहीं चुका पाने पर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम, निजी फाइनेंस कंपनी पर गंभीर आरोप

Bihar News: लोन का पैसा नहीं चुका पाने पर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम, निजी फाइनेंस कंपनी पर गंभीर आरोप

21-Dec-2024 12:41 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया में ग्रुप लोन से तंग आकर एक महिला ने अपनी जान दे दी। महिला के परिजनों ने निजी फाइनेंस कंपनी पर गाली गलौज करने और पैसे के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है।


मृतक महिला की पहचान पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदहा पूर्व पंचायत के बरैना यादव टोल वार्ड नम्बर 08 निवासी लवकुश महतो की 28 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आरोहन फाइनांस से मृतक महिला ने 45 हजार रुपए लोन लिया था जिसका मासिक किस्ती 2500 रुपए चल रहा था। किस्त का पैसा चुकाने में महिला असमर्थ थी।


उक्त फाइनांस का कर्मी लोन किस्ती के लिए शुक्रवार को भी मृतक महिला के घर आया था लेकिन महिला की हालत खराब रहने से वह क़िस्त जमा नहीं कर पाई। जिसके बाद महिला ने कर्ज से तंग आकर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर अपने घर मे साड़ी का फंदा डालकर खुदखुसी कर ली। 


घटना के संबंध में मृतिका के ससुर अनमोल महतो ने बताया कि सितंबर महीना में वह लोन ली थी। दो महीना सही से किस्त का पैसा चुकाया गया। इसके बाद तीसरा महीना दिसंबर में मंगलवार को किस्त का पैसा देना था। नहीं देने पर ग्रुप लोन वाले गाली गलौज करके चले गए थे। महिला ने एक दिन का समय मांगा था कि लह रुपया भेज देगी। इसके बाद फोन के जरिए से भी काफी तंग किया गया। इस दबाव में आकर महिला ने आत्महत्या कर ली।


स्थानीय वार्ड सदस्य अनीता देवी ने बताया कि महिला बेबी देवी पहले से भी 5 या 6 समूह का लोन चला रही थी और इस वजह से काफी तनाव में रहती थी l महिला के परिवार में सास और दो बच्चों के साथ महिला ही सिर्फ घर में थी और उसका पति बाहर कमाने के लिए गए हैं l


इस संबंध में पूछे जाने पर सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच सरसी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। परिजन आवेदन में जो भी लिखकर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को शनिवार की सुबह पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।