Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे
28-Oct-2023 04:16 PM
By ARYAN SHARMA
PATNA: राजधानी पटना के सगुना मोड़ स्थित पनाश बैंक्वेट में आज वेब जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा वेब मीडिया समिट 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के नामी गिरामी पत्रकारों ने शिरकत किया। इस समिट में विशिष्ट अतिथि के रूप में आज जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए और इस आयोजन को अभूतपूर्व बताया।
राजू दानवीर ने कहा कि जमाना डिजिटल का है। खबरों के प्रसार तंत्र का एक बड़ा माध्यम डिजिटल प्लेटफॉर्म हो गए हैं। ऐसे में खबरों की सहजता, सटीकता और प्रखरता को बरकरार रखना एक चुनौती पूर्ण कार्य है। लेकिन यह भी आज डिजिटल के दक्ष पत्रकारों द्वारा बखूबी किया जा रहा है। इस क्षेत्र में बिहार और यहां के पत्रकार भी अछूते नहीं हैं। मुझे लगता है कि बिहार में भी डिजिटल पत्रकारिता जगत में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। मुख्य धारा की अखबारों और टेलीविजन के साथ आज डिजिटल एरा के पत्रकार और उसके व्यूअर को सराहनीय उपस्थिति है, जो नेट की स्पीड से खबर तक पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में यह सम्मेलन बिहार के लिए मील का पत्थर शामिल होगा, जहां देशभर के पत्रकार एक साथ विचारों और तकनीकी बारीकियों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश भर के पत्रकारों का जमावड़ा लगा, जो अद्भुत प्रयास से ही संभव हो सका। डिजिटल युग में इस तरह का सम्मेलन बिहार की धरती पर होना गौरव की बात है। इस आयोजन में बिहार की सांस्कृतिक, कला, साहित्य, गौरवशाली इतिहास, पूरा तत्व और डिजिटल युग पर गहन चर्चा होगी। यह एक अविश्वसनीय पहल है, जिसकी जितनी सराहना की जाए, वो कम होगी। मैं इस कार्यक्रम के आयोजकों को इसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
इससे पहले आयोजकों द्वारा राजू दानवीर को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वेब जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का स्मारिका भी लॉन्च किया गया। मौके पर देश भर के पत्रकारों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।