Bihar Crime News: अवैध हथियार कारोबार के लिए सेफ जोन है बिहार का यह जिला, एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे.....
04-Jan-2024 12:22 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA : बिहार में शराबबंदी कानून है। राज्य के अंदर शराब से जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना या इसका सेवन करना गैरकानूनी माना गया है। इसके जांच-पड़ताल को लेकर एक अलग पुलिस टीम का भी गठन किया गया है। इसके बाबजूद इस कानून के हालत क्या है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है।
दरअसल, सहरसा के विशनपुर गांव में मुखिया प्रत्याशी मुकेश साह के घर पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी के क्रम में पुलिस की हाथ एक शराब की बोतल मिली वो भी आधा खाली। उसी दरमियान एक नाबालिक लड़का पुलिस की छापेमारी का विडियो बनाने लगा। इसको लेकर छापेमारी में आई पुलिस टीम ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वीडियो बनाने वाले युवक की बुरी तरीके से पिटाई भी कर डाली।
वहीं, पुलिस की पिटाई से नाबालिग की स्थिती नाजुक हो गई। जिन्हें परिजनो ने आनन फानन में सदर अस्पताल सहरसा लाया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस जब नाबालिक को पीट रही थी तो मुखिया प्रत्याशी मुकेश साह बचाने के लिए गया। इतने में पुलिस मुकेश साह की भी पिटाई की ओर थाने ले गई। इतना ही नहीं थाना में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया।
दूसरे दिन जब जेल भेजने की तैयारी में कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो उसकी स्थिती देख डॉक्टर ने भर्ती कर लिया। जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़ा हो रहा है। वहीं इस बाबत सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी वर्षा कुमारी ने बताया कि मुकेश साह को हाय टेंशन के कारण तबीयत बिगड़ी, जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के पास आवेदन दिया गया तो उन्होने सदर एसडीपीओ संतोष कुमार को जांच का आदेश दिया।
जिसके बाद सदर एसडीपीओ संतोष कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मुकेश साह से पूरे मामले की जानकारी ली। सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि जख्म तो है आगे एसपी साहब को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। वहीं ज़ख्मी से मिलने अस्पताल पहुंचे छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू, पुर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, नीरज गुप्ता, चन्दन बागची, राजीव रंजन साह सहित सैकड़ों लोगो ने घटना की निंदा की और आला अधिकारी से सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी पर उचित करवाई की मांग की है। ऐसे में इस मामले में क्या कुछ कार्यवाही होगी आगे देखना दिलचस्प होगा