ब्रेकिंग न्यूज़

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा केदार के कपाट खोलने को लेकर उत्साह; जानें.. कैसे करें घर बैठे दर्शन शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी

वाह रे शराबबंदी ! नशे में धूत कार सवार ने तीन को कुचला, पुलिस का राइफल छीन फरार; बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर

वाह रे शराबबंदी ! नशे में धूत कार सवार ने तीन को कुचला, पुलिस का राइफल छीन फरार; बाल-बाल बचे इंस्पेक्टर

08-Mar-2024 07:37 AM

By First Bihar

MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। राज्य में इसके रोकथाम को लेकर कई तरह के नियम भी बनाए गए हैं। लेकिन, इसके बाबजूद इस कानून का क्या हाल है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। ऐसे में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां नशे में धुत युवकों ने गुरुवार की रात तांडव मचा दिया है। 


दरअसल, मुजफ्फरपुर में कार पर सवाल नशे में धुत युवकों ने गुरुवार की रात तांडव मचा दिया।  कल्याणी अंडी गोला मोड़ के पास कार सवारों के राइफल छीनने की घटना के बाद करीब तीन घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। कार की चपेट में आने से चोटिल हुए सब्जी विक्रेता आकाश कुमार, रोहित कुमार और अनिल कुमार ने बताया कि जवाहरलाल रोड की ओर से आए कार सवार तीन युवक अंडी गोला की ओर मुड़ना चाह रहे थे। इसी दौरान सामने से नगर थाने की गश्ती गाड़ी आ गई।


वहीं, पुलिस को देखकर नशे में धुत कार सवार युवकों ने अचानक अपनी गाड़ी को बैक कर लिया और तेजी में भागने की जुगाड़ में लग गए। इस क्रम कार से एक युवक नीचे उतर चुका था। इसी दौरान कार से पहले ठेला चालक को धक्का मारा, फिर तीन सब्जी विक्रेताओं को रौंद दिया। सामने से आए थानेदार विजय कुमार सिंह और पुलिस जवान मृत्युंजय कुमार को भी कार से ठोकर लगी। पुलिस जवान मृत्युंजय ने युवकों को सामने से रोकने का प्रयास किया। ऐसे इ तेजी में भाग रही कार के साइड मिरर में मृत्युंजय की राइफल का फीता फंस गया। कार में फंसी राइफल को लेकर युवक भागे। आगे जाकर राइफल कार में रख ली।


उधर, इस घटना के बाद इसके बाद नगर थानेदार और अन्य जवानों ने जिप्सी से कार का पीछा किया। अंडी गोला से बैरिया गोलंबर तक कार जिधर से गुजरती, अफरा तफरी की स्थिति बन जाती। वायरलेस पर मैसेज जारी होने के बाद अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार सवारों की घेराबंदी शुरू की। बैरिया पहुंचने के बाद कार सवार रायफल फेंकर भगवानपुर की ओर भाग निकले। कार सवारों को घेरने के लिए फरदो और भगवानपुर के पास देर रात तक नाकेबंदी की गई। वहीं , देर रात चली छापेमारी में तीन अन्य युवक के साथ एक सफेद कार पकड़ी गई है। पुलिस युवकों का सत्यापन कर रही है।