RailOne : इंडियन रेलवे की सुपर ऐप RailOne से ऐसे बुक करें रिजर्व, प्लेटफॉर्म और जनरल टिकट; जानिए क्या है सबसे आसान तरीका Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान Masood Azhar: जैश कमांडर का बड़ा खुलासा: मसूद अजहर ही 26/11 और संसद हमले का मास्टरमाइंड, Life Style: नहीं लेते हैं पूरी नींद तो हो जाइए अलर्ट, हो सकती है यह बड़ी परेशानी ICC T20 Ranking Bowler : वरुण चक्रवर्ती बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज, कुलदीप को भी मिला फायदा Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए.. भारत में क्या होगा असर? Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए.. भारत में क्या होगा असर? Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप
03-Jan-2024 10:35 AM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। बाबजूद इसके इस कानून का कितनी सख्ती से पालन किया जा रहा है। यह बातें कीसी से शायद ही छुपी हुई हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शराबबंदी का पालन करवाने वाली पुलिस खुद ऑन ड्यूटी खैनी रगड़ रही थ।
दरअसल, बिहार में डीजीपी आरएस भट्टी नशाबंदी को लेकर काफी सख्त है। इसको लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। परंतु आश्चर्य की बात तो यह है कि जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य निषेध विभाग द्वारा लगाए गए चेक पोस्ट में एक तरफ जहां मध्य निषेध विभाग के कर्मियों के द्वारा एनएच 333 सह एस एच 18 पर आवागमन कर रहे लोगों को ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करके उन्होंने शराब पिया है या नहीं इसकी चेकिंग धुआंधार तरीके से की जा रही थी और वहीं दूसरी ओर आरएस भट्टी साहब के पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी खैनी और चुना रगड़ते पकड़े गए।
वहीं,अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ जहां प्रशासन यह दावे करती है कि वह ऑन ड्यूटी पब्लिक की सेवा के लिए पब्लिक की सुरक्षा के लिए और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए है तो वहीं दूसरी और ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी यदि शराबबंदी का पालन करवाते हुए खुद तंबाकू का सेवन कर रहे हैं तो आखिर इसका जवाब कौन देगा ? और इन पर कार्रवाई क्यों नहीं ? इस बीच बड़ी खबर यह है कि इन लोगों में से किसी भी पुलिस कर्मी ने अपना नेम प्लेट तक नहीं लगा रखा था। अब यदि किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद इन पुलिसकर्मियों से हो तो आखिर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को लोग किस नाम से सूचना देकर शिकायत करेंगे ।
वहीं, जब मीडिया कर्मी के कैमरे की नजर ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी पर खैनी और चुना रगड़ते हुई पड़ी और उनसे सवाल पूछा गया तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं कर रहे हैं। परंतु यह तस्वीर साफ तौर पर यह दर्शाती है कि आरएस भट्टी की पुलिस मध्य निषेध विभाग में तैनात होकर ऑन ड्यूटी खैनी रगड़कर पुलिस को और पुलिस विभाग को चूना लगाने का काम कर रही है। अब यदि ऑन ड्यूटी स्टाफ इस तरह का हरकत करते नजर आते हैं तो आखिर शराबबंदी का पालन कैसे होगा।