RailOne : इंडियन रेलवे की सुपर ऐप RailOne से ऐसे बुक करें रिजर्व, प्लेटफॉर्म और जनरल टिकट; जानिए क्या है सबसे आसान तरीका Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान Masood Azhar: जैश कमांडर का बड़ा खुलासा: मसूद अजहर ही 26/11 और संसद हमले का मास्टरमाइंड, Life Style: नहीं लेते हैं पूरी नींद तो हो जाइए अलर्ट, हो सकती है यह बड़ी परेशानी ICC T20 Ranking Bowler : वरुण चक्रवर्ती बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज, कुलदीप को भी मिला फायदा Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए.. भारत में क्या होगा असर? Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए.. भारत में क्या होगा असर? Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप
29-Dec-2023 08:20 PM
By First Bihar
PURNEA: पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय में एथलीट मीट 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के डीएम कुंदन कुमार, महापौर, विभा कुमारी और एसडीओ राकेश रमण मौजूद थे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बीते मंगलवार को ही विद्या-विहार आवासीय विद्यालय के प्रांगण में तीन- दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जा रहा था। 26 दिसंबर को हुए उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती पल्लवी गुप्ता,मेयर पूर्णियां, गेस्ट ऑफ़ ऑनर ट्रेनिंग डी०एस०पी० पूर्णियां तथा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
एनुअल एथलीट मीट 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी, विशिष्ट अतिथि श्री कुंदन कुमार , एवं श्री राकेश रमण के कार्यक्रम-स्थल पर पहुंचते ही विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, पी० आर० ओ० राहुल शांडिल्य तथा गाइड ग्रुप की छात्राओं ने बड़े ही गर्म जोशी से उनका स्वागत किया।
अतिथियों के मंच पर विराजमान होते ही विद्यालय की छात्राओं ने प्रशासिका श्री प्रीति पाण्डेय के नेतृत्व में आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं उन्हें बैज लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से हमारे एथलीट्स का मनोबल बढ़ा है और आपके द्वारा पुरस्कार और मेडल प्रकार निश्चय ही उन सबको और भी अधिक खुशी होगी आप सभी अपने व्यस्ततम समय में से वक्त निकाल कर यहां पर पहुंचे इसके लिए हम सभी सदैव आपके आभारी हैं।
निदेशक महोदय के स्वागत भाषण के उपरांत विद्यालय की संगीत विभाग की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा एवं शिक्षक सत्यानंद कुमार के नेतृत्व में विद्यालय गीत की सामूहिक प्रस्तुति हुई तत्पश्चात् विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के अंतिम और निर्णायक दौड़ का आयोजन किया गया ; जैसे 100मी० रेस, 4×100 मीटर रेस, 4×400 मीटर रेस इत्यादि। इन विभिन्न दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी , तथा विशिष्ट अतिथि माननीय जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार एवं एस०डी०ओ०श्री राकेश रमण द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने कहा कि तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी मैं सोचता हूं कि यदि बच्चों या नये जनरेशन से मिलना हो तो यह मौका छोड़ना नहीं है, क्योंकि अगर हमारी उपस्थिति से किसी का मनोबल बढ़ता है तो उससे अच्छी चीज हमारी लिए क्या हो सकती है? हम सब का यह प्रयास होना चाहिए कि आगे आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतरीन बने। क्योंकि आने वाले कल में यही बच्चे मंच पर बैठे होंगे और सलामी ले रहे होंगे। मैं विद्या विहार परिवार को धन्यवाद देता हूं कि उत्साह,उमंग और ऊर्जा से भरपूर ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने विद्या विहार के शिक्षक वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए, नई पीढ़ी को अच्छा भविष्य प्रदान करने के लिए कुछ लोगों को ऐसे पुरोहित बने पड़ेंगे ; जो अपने जीवन इस दिशा में लगा सकें। आप सब विद्या विहार के शिक्षक इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मैं आप सबका और विद्यालय के संस्थापक जो कि विद्या विहार को नेतरहाट के तर्ज पर “सेंटर आफ एक्सेलेंस” बनाकर नई पीढ़ी को रच-गढ़ रहे हैं। मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं। आपके इस कार्य में जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित आवाम तथा बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि जैसा कि आपके विद्यालय का स्लोगन है ‘आत्मदीपो भव’ , बुद्ध के जीवन का जब अवसान का समय था तब उनके शिष्यों ने उनसे पूछा कि प्रभु आपके बाद हमें कौन मार्ग दिखाएगा ,तब उन्होंने कहा कि ‘अप्प दीपो भव’ अर्थात् अपना दीपक खुद बनो।
मैं आप सभी लोगों से यह निवेदन करना चाहता हूं कि आप सभी प्रयास करें। विद्यालय का हर बच्चा खास है, सबकी प्रतिभा अलग-अलग होती है, हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसी भी बच्चे का मनोबल न टूटे। टीमवर्क में काम करें और पूरे देश में नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अगले चरण में विभिन्न दौड़ में अव्वल रहे छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पदक और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
क्रीडा सत्र में में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिन विद्यार्थियों को श्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया; उनमें बम बम, अनन्या कुमारी, रीतिका शाह, राघव मिश्रा इत्यादि उल्लेखनीय हैं । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती विभा कुमारी ने विद्यार्थियों को शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी जीवन में बेहतर करें इसके लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पॉल ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारी को, तथा प्रशासिका श्रीमती प्रीति पाण्डेय ने मेयर श्रीमती विभा कुमारी को शॉल तथा स्मृति- चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया अनेक धावन प्रतियोगिताओं , पुरस्कार वितरण , फोटोग्राफी एवं राष्ट्रगान के साथ क्रीडा दिवस का अंतिम चरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के शिक्षक श्री गोपाल झा ने किया।
इस क्रीड़ा सत्र का आयोजन विद्यालय के खेल विभाग के शिक्षकों -श्री अमित लकड़ा, कुमारी अंजू कुमारी,वेद प्रकाश एवं देवाशीष सरकार, विजयलक्ष्मी, के मार्गदर्शन में किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, प्रशासक सहित प्रशासिका प्रीति पाण्डेय , सुप्रिया मिश्रा, वीणा पाण्डेय, इंद्राणी बनर्जी तथा विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों , व सभी छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में विद्या बिहार आवासीय विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेन्द्र नाथ चौधरी, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, उप प्रधानाचार्य श्री गुरु चरण सिंह, प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना, श्री चंद्रकांत झा, श्रीमती प्रीति पाण्डेय, पी० आर० ओ० राहुल शांडिल्य सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं, तथा अन्य कई गणमान्य लोग एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।