BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
16-Sep-2024 11:04 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार चुनाव 2025 को लेकर आज पटना में जेडीयू की बैठक होगी। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए पार्टी की क्या रणनीति होगी, संगठन के साथियों के साथ उस पर मंथन होगा। लेकिन, इस बैठक से ठीक पहले बड़ा वाकया हुआ है। जदयू के सबसे सीनियर लीडर ने कहा दिया है कि वो जदयू ने नहीं है। जबकि वह बिहार सरकार में मंत्री है और जदयू के मेंबर है।
दरअसल, जदयू ने आज पार्टी दफ्तर में बैठक बुलाई और इस बैठक को लेकर राजधानी में जो पोस्टर लगाए गए उसमें पार्टी के सबसे सीनियर लीडर की तस्वीर नहीं लगाई गई। इसी बात को लेकर जदयू के सबसे पुराने को उम्रदराज नेता और बिहार सरकार के मंत्री नाराज हो गए।हालांकि, वह पार्टी दफ्तर में मीटिंग में शामिल होने पहुंचे जरूर।
वहीं, जब पार्टी दफ्तर आए जदयू के सीनियर लीडर और सरकार में उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मैं जनता दल में नहीं हूं।" मुझे तो समझ नहीं आ रहा है की मुझे क्यों बुलाया गया है, जब मैं पार्टी का मेंबर ही नहीं हूं तो क्या फायदा बुलाने का। इसके बाद वह आगे बढ़ गए। लेकिन,इशारों ही इशारों में उन्होंने सभी बातों को कह डाला।
इसके साथ ही पार्टी जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसके उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा की जाएगी और फीडबैक लिया जाएगा। वहीं, इस बैठक से पहले रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जेडीयू प्रदेश कार्यालय गए थे। जहां उन्होंने पार्टी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह 'गांधी जी' और विधान पार्षद ललन सर्राफ सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने और संजय झा को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के बाद राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संगठन में मूलचूल परिवर्तन किया गया है। उसके बाद बिहार प्रदेश की यह महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेताओं को टास्क दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीट पर जीत मिली है। जेडीयू और बीजेपी को 12-12 सीटों पर जीत हासिल हुई है। एनडीए के शानदार प्रदर्शन के लिए नीतीश कुमार को क्रेडिट मिल रहा है। केंद्र सरकार में भी इस बार जेडीयू शामिल है। केंद्र सरकार से बिहार को इस बार बजट में कई पैकेज मिला है।