BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
06-Apr-2022 08:11 AM
By
PATNA : शिक्षक और सिपाही बहाली में फर्जीवाड़ा की बहुत सारी खबरें सामने आती है. अब विश्वविद्यालयों के लिए सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में भी दो जाली सर्टिफिकेट मिले हैं. दरअसल, अंगिका और भोजपुरी विषय में आवेदन करने वाली दो महिला अभ्यर्थियों ने अपने मास्टर डिग्री के दस्तावेज उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े प्रस्तुत किये थे.
आयोग के जांच अफसरों को शक हुआ कि अंगिका और भोजपुरी विषय की डिग्री चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल भी रहा है या नहीं? आयोग ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूछा तो वहां से लिखित जानकारी मिली की अंगिका और भोजपुरी विषय में हमारे यहां कोर्स ही नहीं है. इसके बाद आयोग ने दोनों अभ्यर्थियों को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा कि वह अपना पक्ष रखें.
पंद्रह दिन गुजरने के बाद भी जवाब नहीं आया तो आयोग ने मंगलवार को अपने प्रतिनिधि डिप्टी सचिव के जरिये दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के उप सचिव डॉ. अशोक कुमार ने रश्मि कुमारी व रिमझिम कुमारी पर पटना के कोतवाली थाने में मंगलवार को केस दर्ज करवाया. राघवेंद्र कुमार की बेटी रिमझिम व रश्मि सुपौल के वीरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड नंबर 11 की हैं. दोनों सगी बहनें हैं.
दरअसल, राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 21 सितंबर 2020 को अंगिका में सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था. दोनों बहनों पर आरोप है कि बहाली के लिए अंगिका विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर की शैक्षणिक अर्हता का जाली प्रमाणपत्र दे दिया. यह प्रमाणपत्र यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ का है. एफआईआर दर्ज होने के बाद कोतवाली थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में रश्मि कुमारी व रिमझिम कुमारी के अभिभावक से भी पूछताछ की जायेगी. जांच को पुलिस सुपौल जायेगी. वहां दोनों बहनों से पूछताछ होगी. जरूरत पड़ने पर पुलिस मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय जा सकती है.