ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई
30-Dec-2024 07:53 PM
By First Bihar
HAJIPUR: हाजीपुर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में मौत हो गई। हत्या के मामले में पुलिस ने इसी साल उसे गिरफ्तार किया था।
मृतक कैदी की पहचान समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले 59 वर्षीय राजेश्वर शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजेश्वर शर्मा जंदाहा में बिजली विभाग में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। मार्च 2022 में, जंदाहा थाना क्षेत्र के चकमहदीन गांव में एक लाइनमैन की मौत हो गई थी।
पुलिस ने इस मामले में राजेश्वर शर्मा को जुलाई 2024 में गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया था। रविवार को राजेश्वर शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जेल अस्पताल ले जाया गया और बाद में गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। उन्होंने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और इसे परिजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक कैदी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।