Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
03-May-2022 07:58 PM
By
PURNEA: पूर्णिया में एक सनकी पति की करतूत सामने आई है। तीसरी पत्नी को मौत के घात उतारने के बाद पति मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी उसने अपनी दो पत्नी की हत्या कर दी थी। तीसरी की हत्या की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। सनकी पति की इस करतूत को देख गांव के लोग भी हैरान रह गये। हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
पूर्णिया में एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के बघवा गांव की है। आरोपी पति की पहचान विष्णु ऋषि देव के तौर पर हुई है जो पहले भी दो शादियां कर चुका था और दोनों बीवियों की पहले ही मार चुका है। यह तीसरी बीवी थी जिसकी उसने हत्या कर दी है।
घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के लोग एक शादी समारोह में गये हुए थे। जो इसके पहले भी दो शादी कर चुका है और इसी तरह दोनों पत्नी की हत्या कर चुका है. यह उसकी तीसरी शादी थी और तीसरी पत्नी की भी हत्या कर दी. घर के सभी लोग गांव में विवाह समारोह में गए हुए थे, मृतका के तीन बच्चे हैं।
बताया जाता है कि आरोपी विष्णु ऋषि देव दूसरे जगह का रहने वाला था और उमा देवी से शादी कर इसी गांव में बस गया था। घटना के बारे में बताया जाता है कि विष्णु और उमा घर पर अकेले थे घर के बाकी लोग गांव में भोज खाने गये हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए विष्णु ने पीट-पीटकर अपनी तीसरी पत्नी को मार डाला। मृतका तीन बच्चियों की मां थी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो चुका था। भोज खाकर जब घर के लोग वापस आए तो महिला की लाश को देख पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया जाता है आरोपी पति शराबी था और अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा किया करता था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पता भेजा। तीसरी पत्नी की हत्या के बाद फरार आरोपी ऋषि देव की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। वही अपने पीछे उमा तीन बच्चियों को छोड़ गई है जिसका रो-रोकर बुरा हाल है।