ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Bihar Crime News: हत्याकांड में फरार मुखिया पति के घर की कुर्की, खिड़की-दरवाजे उखाड़ ले गई पुलिस Job Fraud: नौकरी का झासा देकर बेरोजगार युवाओं से फर्जी कंपनी ने की ठगी, पुलिस ने गिरोह को दबोचा PM Modi Visit in Bihar: पूर्णिया एयरपोर्ट से शुरू होगी उड़ान, पीएम मोदी कल देंगे कई विकास परियोजनाओं की सौगात BPSC Exam 2025: BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, करंट अफेयर्स ने बढ़ाई मुश्किलें Bihar News: नेपाल के विरोध प्रदर्शन का बिहार पर गहरा असर, इस शहर को सबसे अधिक नुकसान प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन Bihar News: तेजस्वी यादव ने GMCH की बदहाली पर सरकार को घेरा, रिपोर्टर बनकर अस्पताल की दिखाई हकीकत Bihar News: बिहार के कॉलेज में चोरी करता एक शख्स धराया, 4 पंखों के साथ 2 चोर फरार होने में कामयाब.. Bihar Crime News: 11 लोगों ने मिलकर किया प्रेमी युगल की हत्या, CCTV फुटेज में सच्चाई उजागर

बिहार: ट्रिपल मर्डर हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, चंद रुपए और मोबाइल के लिए कर देता था शातिर निर्मम हत्या

 बिहार: ट्रिपल मर्डर हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, चंद रुपए और मोबाइल के लिए कर देता था शातिर निर्मम हत्या

25-May-2023 05:14 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हापुर पैगम्बर इलाके में 30 अप्रैल से लेकर 8 मई के बीच लगातार विभिन्न जगहों में नाइट गार्ड, रात्रि प्रहरी और मजदूर की निर्मम तरीके से एक के बाद एक तीन हत्या की गई। एक के बाद एक हो रही हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। 03 लोगों की ताबड़तोड़ हत्या और एक मजदूर की दर्दनाक रूप से घायल कर दिया था। जिसका अब तक निजी अस्पताल में इलाज जारी है, हत्या के मोटिव लगभग एक ही जैसे थे और घटना के बाद मोबाइल और जो पैसे रहते थे, वो गायब होते थे।  


जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा सिटी एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में नगर डीएसपी राघव दयाल अहियापुर के थानेदार अरुण कुमार, डीआईयू के प्रभारी मो. सुजाउद्दीन के साथ-साथ एसआईटी और थाना के कुछ पुलिस पदाधिकारी और जवान को शामिल किया गया। जिसके बाद सादे लिबास में पुलिस की टीम अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके में नजर रखनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि एक महिला द्वारा कई मोबाइल फोन बेचा जा रहा है। कई लोगों ने खरीदा है जिसके बाद 1 लोग को जो मोबाइल खरीदा था उसे पुलिस ने दबोचा और पूछताछ के क्रम में यह पाया कि उक्त मोबाइल फोन जिस मजदूर का हुआ था उसका था। जिसके बाद परत दर परत पूरा खुलासा कर दिया चार घटना घटी थी जिसमें तीन की हत्या कर दी गई थी और 1 मजदूर घायल हुआ था। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


इस पूरे कांड में एक अपराधी शिव चंद्र पासवान उर्फ भोलवा द्वारा कार्य की गई थी जिसका मोबाइल खरीदारों ने साफ-साफ बता दिया जिसके बाद गिरफ्तार अपराध कर्मी से पूछताछ में सारी बातों का खुलासा हो गया पुलिस को बताए गए कारण जानकर सभी स्तब्ध हो जाएंगे महज कुछ पैसे और मोबाइल के लिए यह काम उस क्षेत्र में करता था उसी क्षेत्र का रहने वाला भी था शाम होते ही करता था और रात होने पर इस वारदात को अंजाम देता घटना में प्रयुक्त होने वाले लोहे का रॉड, लकड़ी का हथोड़ा सहित कई चीजें बरामद हुई है। जिससे निर्मम हत्या की गई थी। साथ ही साथ मोबाइल खरीदार चारों लोगों को भी डिटेल किया गया है जिसका कल कोर्ट में बयान कराया जाएगा इससे पुलिस को अपराधी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी। एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पूरे घटनाक्रम का सफलतापूर्वक उद्भेदन करने के लिए पुलिस टीम के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।  पुलिस की टीम काफी सराहनीय काम कर दिखाया है।