ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत

प्रति घंटे इतने KM की रफ़्तार से चलेगी Patna Metro, शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही होगा संचालन

Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट, 40 किमी/घंटा रफ्तार, वॉकी-टॉकी से संचालन। 29 सितंबर उद्घाटन संभव, बस टर्मिनल से भूतनाथ तक 25-30 मिनट में जाएगी..

Patna Metro

14-Sep-2025 09:11 AM

By First Bihar

Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर अच्छी खबरें आ रही हैं। रेड लाइन के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक की दूरी शुरूआत में 25 से 30 मिनट में तय की जा सकेगी। निर्माण एजेंसी ने सिग्नल सिस्टम अभी पूरा नहीं किया है, इसलिए शुरुआत में वॉकी-टॉकी के जरिए ही ट्रेन का संचालन होगा। रेलवे से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) के अनुसार, 29 सितंबर को उद्घाटन की संभावना है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से अंतिम सहमति मिलने के बाद ही तारीख की आधिकारिक घोषणा होगी।


ट्रायल रन सफल होने के बाद अब मेट्रो को जनता के लिए खोलने की तैयारी जोरों पर है। 7 सितंबर को तीन कोच वाली ट्रेन ने आईएसबीटी डिपो से भूतनाथ स्टेशन तक 3.6 किलोमीटर का सफर तय किया। हालांकि, सिग्नल सिस्टम के अभाव में रफ्तार औसत 80 किमी/घंटा से कम रहेगी, जिससे समय ज्यादा लगेगा। लेकिन जब कॉरिडोर-2 में सिग्नल के सहारे संचालन शुरू होगा, तो यह दूरी 10 से 15 मिनट में पूरी हो जाएगी। दूसरे चरण में मलाही पकड़ी स्टेशन तक मेट्रो दिसंबर में पहुंच सकती है। पीएमआरसी ने बताया कि मेट्रो की बोगियों पर बिहार की समृद्ध संस्कृति को दर्शाया गया है, इसमें गोलघर, महावीर मंदिर, भगवान महावीर और मधुबनी पेंटिंग जैसी झलकियां दिखेंगी।


वहीं, एक कोच में 300 यात्रियों की क्षमता होगी जो पटना की बढ़ती भीड़ को देखते हुए काफी राहत देगी। प्रोजेक्ट की शुरुआत अगस्त 2025 के लक्ष्य से थोड़ा पीछे हुई, लेकिन अब सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च तय माना जा रहा है। मेट्रो से ट्रैफिक जाम और प्रदूषण कम होगा, साथ ही शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। डिपो का काम भी समय से पूरा होने की उम्मीद है और ट्रायल रन पहले ही शुरू हो चुके हैं। पटना जैसे तेजी से बढ़ते शहर के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा।


पटनावासी लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। पीएमआरसी और डीएमआरसी की टीम दिन-रात काम कर रही है, ताकि सब कुछ समय पर तैयार हो। जल्द ही पटना की सड़कों पर मेट्रो की चहल-पहल देखने को मिलेगी।