Bihar Crime News: पत्नी से अनबन के बाद युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Durga Puja 2025: पटना में इस साल इतनी पूजा समितियों को मिलेगा दुर्गापूजा का लाइसेंस, सुरक्षा मानकों पर होगी सख्ती Bihar News: बिहार में इस राज्य से जमकर हो रही AK-47 की तस्करी, इन जिलों में सबसे ज्यादा डिमांड Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम Patna News: पटना में सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम BrahMos: चीन के दुश्मन को ब्रह्मोस की अंतिम खेप देगा भारत, वियतनाम के साथ भी ₹6000 करोड़ का सौदा अंतिम चरण में Bank Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मौका, बिना एग्जाम दिए ही कर सकते है जॉब; मिलेगी लाखों की सैलरी बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से बिना सूचना निकले तीन छात्र नहर में डूबे, तीनों की मौत
14-Sep-2025 11:56 AM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: मुंगेर कोर्ट के आदेश पर शनिवार को कासिम बाजार थाना के एक हत्याकांड में फरार चल रहे लखीसराय जिले के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन के मुंगेर शहर के दक्षिणी शास्त्रीनगर स्थित घर को कुर्क किया गया। कुर्की का तामिला कराने दंडाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान पहुंचे थे।
जेसीबी मशीन व मजदूरों ने मकान में तोड़-फोड़ किया और गेट, ग्रील व किबाड़- खिड़की उखार कर लेते चले है। वहीं इस मामले मे बचाव पक्ष के वकील ने कहा न्यायालय के आदेश के विपरीत पुलिस ने पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन की संपति कि जगह इसी केस मे बेल पर रिहा हुए विकास कुमार की संपत्ति को कुर्क किया है, कुर्क करने आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कोर्ट मे मुकदमा होगा।
जानकारी के मुताबिक, मुंगेर मे 2 मई 2025 की रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दक्षिणी शास्त्रीनगर मुहल्ले मे जमीनी विवाद को लेकर रिटायर रेलकर्मी शंकर प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार की सीने में गोली मार हत्या कर दी गयी थी। इसी मामले फरार चल रहे पप्पू यादव के दक्षिणी शास्त्रीनगर स्थित घर की कुर्की करने सदर अनुमंडलाधिकारी द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर तैनात किये गये दंडाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सदर विद्या सागर के नेतृत्व में टीम पहुंची।
एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर खंती के साथ 10 मजदूर वहां पहुंचे। पहले उसके घर के तीन मुख्य गेट को जेसीबी मशीन व मजदूरों ने उखाड़ दिया जबकि घर में लगे ग्रील, किबाड़, चौखट एवं खिड़की उखाड़ा दिया गया। घर के अंदर में भी मजदूरों से बड़े पैमाने पर तोड़-फोड़ कराया गया। जिसके बाद ट्रैक्टर पर गेट, ग्रील, किबाड़, खिड़की लोड कर थाना ले गए।
एसडीपीओ सदर अभिषेक रंजन, कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्छप, कोतवाली, मुफस्सिल, पूरबसराय, वासुदेवपुर थानाध्यक्ष व पुलिस बल के जवान शामिल थे। पप्पू यादव पर मुंगेर और लखीसराय और मुंगेर जिला में केस दर्ज है। वहीं इस मामले मे बचाव पक्ष के वकील रजनीकांत झा ने कहा न्यायालय के आदेश के विपरीत पुलिस ने पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन की संपति कि जगह इसी केस मे बेल पर रिहा हुए विकास कुमार की संपत्ति को कुर्क किया है।
उन्होंने कहा कि कुर्क करने आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कोर्ट मे होगा मुकदमा। वकील रजनीकांत झा ने आगे बताया कि इस केस चार लोगों को नामजद किया गया था जिसमें से दो लोगों ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया और विकास यादव इस केस मे बेल पर है। कुर्क की गई संपत्ति का सारा कागजात विकास यादव के नाम पर है।