Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल
11-Nov-2024 07:48 AM
By First Bihar
MUZAFFARPUR : बिहार के तिरहुत में पांच दिसंबर को होने वाले तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी ह। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट कराने के लिए जोर आजमाइश में जुट गए है। उसको लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएग। 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। इसके अगले दिन 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव को लेकर अब तक चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद कटा लिया है। इसमें राजद समर्थित उम्मीदवार गोपी किशन, जदयू समर्थित अभिषेक झा, राजेश कुमार रौशन और राकेश रोशन शामिल है। इस सीट को लेकर रसीद कटवाने के लिए सामान्य वर्ग के लिए दस हजार और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार शुल्क है।
वहीं, स्नातक चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट बीते बुधवार को जारी कर दिया गया। चारों जिले यानी मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर को मिलाकर कुल 1.54 लाख 828 वोटर बने हैं। अब इसी वोटर लिस्ट के आधार पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जिसका परिणाम 9 दिसंबर को आयेगा। प्रशासनिक स्तर पर जो डाटा जारी किया गया है। इसके अनुसार, सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मुजफ्फरपुर में है। हालांकि, अभी भी पुरुष के तुलना में महिला वोटर की संख्या काफी कम है। पुरुष वोटर एक लाख सात हजार 401 है। वही महिला मतदाता की संख्या सिर्फ 47 हजार 419 है।
बता दें कि, तिरहुत सीट के लिए 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने और एमएलसी के पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है।