ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए

ठेंगे पर तीन तलाक कानून, किशनगंज में पति ने फोन पर तलाक-तलाक-तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ा

ठेंगे पर तीन तलाक कानून, किशनगंज में पति ने फोन पर तलाक-तलाक-तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ा

05-Jan-2020 07:35 AM

By

KISHANGAJ : तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बावजूद एक साथ तीन तलाक देकर पत्नियों को घऱ से निकालने का सिलसिला जारी है. किशनगंज के कोचाधामन में ऐसा ही मामला सामने आया है. पति ने मायके से मोटी रकम लाने को कहा, जब मांग पूरी नहीं हुई तो पत्नी को पहले पीटकर घऱ से बाहर निकाल दिया और फिर फोन पर तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया.


किशनगंज महिला थाने में दर्ज हुआ मामला
किशनगंज के महिला थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि पत्नी ने पहले समाज की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन पति बात मानने को तैयार नहीं हुआ. हारकर वो किशनगंज महिला थाने पहुंची और पति के साथ साथ ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है. किशनगंज महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


क्या है पूरा मामला
थाने में दर्ज मामले के मुताबिक कोचाधामन थाना क्षेत्र के मोधो, नियामतपुर निवासी राजधानी बेगम की शादी पांच वर्ष पूर्व हल्दीखोड़ा गांव निवासी मो. अजमल पिता तजेमूल के साथ हुई थी. शादी के वक्त मायके वालों ने हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के चंद दिनों बाद ही पति और ससुराल वाले तीन लाख रुपये, बुलेट बाइक और जेवरात की मांग करने लगे. मांगें पूरी नहीं हुई तो राजधानी बेगम को शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बावजूद राजधानी बेगम ने मायके से पैसा लाने से इंकार कर दिया.


फोन पर बोला तलाक-तलाक-तलाक
पत्नी के इंकार के बाद पति और ससुराल वालों ने पिछले 30 अक्टूबर को उसके साथ जमकर मारपीट की और मायके से उपहार में मिले सारे सामान छीन लिये. इसके बाद उसे घर से निकाल दिया. राजधानी बेगम अपने मायके में रहने लगी. पिछले 18 दिसंबर को पति अजमल ने फोन कर एक बार फिर से दहेज की मांग की. लेकिन राजधानी बेगम ने फिर से इंकार किया तो अजमल ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी करने की तैयारी में जुट गया. इस वाकये के बाद राजधानी बेगम और उसके मायके वालों ने पंचायती के जरिये से मामले को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन अजमल और उसके घऱ वाले नहीं माने. इसके बाद महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया है.