ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

'थप्पड़बाज पुलिसवाला ... ', ड्राइवर ने महिला सिपाही को सबके सामने गाल पर जड़ा थप्पड़, SHO बोले ... गलती से उठ गया हाथ

'थप्पड़बाज पुलिसवाला ... ', ड्राइवर ने महिला सिपाही को सबके सामने गाल पर जड़ा थप्पड़, SHO बोले ... गलती से उठ गया हाथ

14-Jun-2023 12:49 PM

By First Bihar

ARA : बिहार के भोजपुर से एक अजीबोगरीब मामला निकल कर सामने आया है। यहां किसी छोटी की बातों को लेकर दो पुलिसकर्मी आपस में भीड़ गए और जमकर थप्पड़बाजी हुई।  सबसे बड़ी बात है कि इस घटना में शामिल दो पुलिसकर्मी में एक महिला सिपाही थी जिसे पुरुष सिपाही ने सरेआम गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक होते भी देखा जा रहा है। अब इस पुरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


दरअसल, भोजपुर जिले में थाने के ड्राइवर सिपाही द्वारा एक महिला सिपाही की पिटाई करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ड्राइवर सिपाही सरेआम महिला सिपाही के गाल पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहा है। इस दौरान वहां पर कई पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान अचानक सिपाही घुमाकर महिला जवान के गाल पर जोर से थप्पड़ जड़ देता है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।


बताया है रहा है कि, भोजपुर जिले की पुलिस जमीन अधिग्रहण के मामले में दर्ज शिकायत पर जांच करने को लेकर कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव वार्ड नंबर पांच निवासी मो शमीम अहमद के घर पहुंची थी। इनके ऊपर मो मेराज जफर ने आरोप लगाया था कि  मो शमीम अहमद निर्धारित जमीन से अधिक जगह में घर बना रहे हैं।  इसी दौरान पुलिस गश्ती दल के ड्राइवर ने विपक्षी पार्टी के लोगों पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। 


आरोप है कि चालक सिपाही ने गाली-गलौज के साथ मारपीट भी की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। तभी पुलिस ने एक का मोबाइल छीन लिया और गोली मारने की धमकी दे डाली। इन सब के बीच गश्ती दल में मौजूद एक महिला सिपाही वाहन चालक को रुकने के लिए कहती है। तभी वाहन चालक सबके सामने महिला सिपाही को जोरदार थप्पड़ गाल पर जड़ देता है।


इधर, इस पुरे मामले को लेकर कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जब पुलिस जमीन अतिक्रमण मामले की जांच के दौरान मौके पर पहुंची, तब वहां मौजूद पब्लिक ने बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। इसी दौरान महिला सिपाही चालक को पीछे से हटा रही थी। सिपाही को लगा कि कोई पब्लिक है और उसने गलती से हाथ चला दिया। इसमे दोनों पुलिसकर्मी के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं है।