ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

गोल के सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए इन्स्टीट्यूट मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह एवं असिस्टेंट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह छात्रों की मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है। बधाई देते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की।

bihar

13-May-2025 08:19 PM

By First Bihar

PATNA: मंगलवार 13 मई को सी.बी.एस.ई. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए। अच्छे रिजल्ट से उत्साहित गोल इन्स्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी इस सफलता का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। संस्थान के शिक्षकों एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने सफल स्टूडेंट को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। 


इस परीक्षा में 96% अंक प्राप्त करने वाली अनुष्का सिंह ने कहा कि 10वीं पास करने के बाद मैं असमंजस में थी कि आगे की तैयारी के लिए किस इन्स्टीट्यूट को चुनूँ, लेकिन गोल इन्स्टीट्यूट से तैयारी करने का निर्णय हमारे जीवन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहा और हमें बहुत खुशी है कि हमने गोल इन्स्टीट्यूट से तैयारी कर बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों में बहुप्रतिक्षित सफलता पाया। 


गोल एजुकेशन विलेज से तैयारी कर रही अनुष्का सिंह ने बताया कि बोर्ड में अच्छे मॉर्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में उम्मीद है कि पहले प्रयास में ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक में दाखिला मिलेगा। अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गोल इन्स्टीट्यूट के पूरे टीम को देते हुए अनुष्का सिंह ने कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों की तैयारी एक साथ इस प्रकार करवाई गई कि बिना किसी अन्य सहायता के दोनों परीक्षा में एक ही बार में सफलता प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंनें अपने सफलता के लिए गोल इन्स्टीट्यूट के प्रतियोगी माहौल और यहाँ के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि गोल इन्स्टीट्यूट में कॉम्पीटिटीव तैयारी एवं टेस्ट में साथ-साथ पर्सनल केयर के कारण हमने यह सफलता प्राप्त की है ।


94.8%  स्कोर करने वाले गोल इन्स्टीट्यूट के फ़राज़ अहमद बताते हैं कि गोल का स्टडी मेटेरियल एवं काम्पीटशन के साथ-साथ बोर्ड बेस्ड टेस्ट इस तरह से लिया जाता है कि छात्रों को बोर्ड और कॉम्पीटशन दोनों एक साथ पहले प्रयास में ही निकालना आसान हो जाता है। फ़राज़ अहमद बताते हैं की गोल इन्स्टीट्यूट के सहयोग से हमने बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ-साथ मेडीकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी पहले प्रयास में ही हमें उम्मीद है कि इस रिजल्ट के साथ अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर अच्छा डॉक्टर्स बनने का सपना पूरा होगा।


 इसके अलावा गोल के  अम्बर रमानी 94.8% मार्क्स, आकृति कुमारी 94.6% मार्क्स, सिद्धि अग्रवाल 94.4% मार्क्स, ईशानवी वर्णवाल 93.4% मार्क्स, दीपांशु राज 93.4% मार्क्स, रश्मि रानी 93.2% मार्क्स, नीलकमल 93% मार्क्स, हर्ष कुमार 92.6% मार्क्स, वंशिका सिंह 92% मार्क्स, दिव्यांशु राज 92% मार्क्स, रोबिन शेखर 92.2% मार्क्स, एकलब्य 92.% मार्क्स, आर्य पलक 91.8% मार्क्स, , शिवम कुमार 91.8% मार्क्स, नुबूध हसन चन्द 91.6% मार्क्स, प्रियंका कुमारी 91.2% मार्क्स,  जया प्रकाश 90.6% मार्क्स, अनीश कुमार 90.6% मार्क्स, चौतन्य सेठ 90.6% मार्क्स, अक्षत प्रताप 90.4% मार्क्स, प्राची अग्रवाल 90.2% मार्क्समार्क्स, एवं कई अन्य छात्रों ने  90% से अधिक मार्क्स लाकर गोल को गौरवान्वित किया है। 


सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता छात्रों का मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष हमारे छात्र बोर्ड में अच्छे स्कोर के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध करेंगे कि गोल इन्स्टीट्यूट पूर्वी भारत का नम्बर 1 इन्स्टीट्यूट है ।


छात्रों को बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल इन्स्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर कर संस्थान को गौरवान्वित किया है और आने वाले नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आने की संभावना है । संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि हमारी संस्थान 10वीं पास छात्रों के लिए फाउण्डेशन कोर्स एवं 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट कोर्स के माध्यम से मेडिकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करवाएगी जिसमें छात्रों के प्रतिभा के अनुसार 100% तक छात्रवृत्ति देगी ।