ब्रेकिंग न्यूज़

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक हाईवे का निर्माण तेज, 2025 के अंत तक NH-922 से जुड़ जाएगा बक्सर; जाम से मिलेगी रहत Bihar News: सुबह-सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर साहब, घंटों चला ड्रामा, फिर हुई पुलिस की एंट्री BIHAR POLICE : पटना जिले में इस जगह STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जमकर चली गोलियां;इलाके में हडकंप Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने जारी किए 825 करोड़ रू, शिक्षकों के खाते में जाएगी राशि.... Bihar Education News: शिक्षा विभाग की महिला IAS अफसर कल से छुट्टी पर, इस अधिकारी को मिला जिम्मा.... K.K Pathak : IAS केके पाठक का बढ़ा कद, बिहार से जाते ही केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के साथ करेंगे यह काम Mohan bhagwat meet modi: दिल्ली में अचानक क्यों PM मोदी से मिलने सरसंघचालक मोहन भागवत, पढ़िए यह खबर BIHAR TEACHER NEWS : नेतागिरी करने वाले गुरु जी पर होगा बड़ा एक्शन, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को लिखा लेटर kamala persad bissessar : बिहार की बेटी ने विदेश में बढ़ाया देश और राज्य का मान, अब एक बार फिर बनने जा रहे प्रधानमंत्री; जानिए क्या है नाम IAS Sanjeev Hans: जेल में बंद IAS संजीव हंस को लेकर एक और बड़ा खुलासा, रामविलास पासवान के PS रहते किया था यह बड़ा कांड

टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, HAM कार्यकर्ता आनंदी पासवान गिरफ्तार

टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, HAM कार्यकर्ता आनंदी पासवान गिरफ्तार

26-Jun-2023 09:42 PM

By MANOJ KUMAR

ARWAL: टेरर फंडिग मामल में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने अरवल के परियारी पंचायत के मुखिया पति आनंदी पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आनंदी पासवान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM)के कार्यकर्ता हैं और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी के करीबी बताये जाते हैं। पूर्व में भी आनंदी नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है। आनंदी पासवान के खिलाफ अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं। वर्तमान में आनंदी पासवान हम पार्टी से अपनी राजनीतिक वजूद स्थापित करने में जुटा था। आनंदी पासवान की पत्नी परियारी पंचायत की मुखिया है। एनआईए के इस कार्रवाई के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।


बता दें कि अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के परियारी पंचायत के मुखिया पति निरखपुर गांव निवासी आनंदी पासवान के घर एनआईए ने बीते12 फरवरी 2022 को छापेमारी की गई थी। इस दौरान कोई अवैध हथियार और गोला बारूद के साथ कागजात बरामद किए गये थे। उनके घर पर तैनात निजी गार्ड के पास से भी बिना लाइसेंस के अवैध हथियार बरामद हुआ था। जिसके बाद एनआईए ने कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र दाखिल किया। जिसकी पहली सुनवाई न्यायालय के द्वारा नहीं हो पाई। जिसके बाद एनआईए ने आनंदी पासवान को दोबारा सुनवाई के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। 


गौरतलब हो कि एनआईए ने माओवादी संगठन को पुनर्जीवित करने और संगठन को बड़े पैमाने पर खड़ा करने को लेकर अरवल जिले के निरखपुर गांव में आनंदी पासवान के घर छापेमारी की थी। आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने आनंदी पासवान को चौथे आरोपी के रूप में आरोप पत्र दाखिल किया। जिसके बाद आनंदी पासवान को गिरफ्तार कर लिया। 


एनआईए ने अब तक की जांच में यह पाया गया कि प्रतिबंधित मगध क्षेत्र में आतंकवादी संगठन, सीपीआई (माओवादी) खुद को पुनर्जीवित करने के लिए अपने आपराधिक और हिंसक डिजाइनों को आगे बढ़ाने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की खरीदारी और नए कैडरों की भर्ती के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहा था। मगध क्षेत्र में कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर् संयुक्त रूप से संचालित किए जा रहे आतंकी फंडिंग नेटवर्क से संबंधित अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में 20 जनवरी 2023 को दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। 


वही एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि आनंदी पासवान के खिलाफ किंजर थाना में वर्ष 2010 में हुई हत्या सहित दो मामले दर्ज हैं। करपी थाना क्षेत्र में हत्या, गंभीर दंगा, 17 सीएलएएक्ट के तहत तीन गंभीर मामले दर्ज है। वहीं अरवल थाना क्षेत्र में भी 17 सीएलएएक्ट सहित दो गंभीर मामले दर्ज हैं।