ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

तेज प्रताप यादव ने कर दिया पार्टी के खिलाफ खुले विद्रोह का ऐलान: विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वस्थान से कांग्रेस को समर्थन का ऐलान

तेज प्रताप यादव ने कर दिया पार्टी के खिलाफ खुले विद्रोह का ऐलान: विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वस्थान से कांग्रेस को समर्थन का ऐलान

16-Oct-2021 06:14 PM

By

PATNA: परिवार से लेकर पार्टी में जंग लड़ रहे लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव ने राजद के खिलाफ खुले विद्रोह का एलान कर ही दिया है। तेजप्रताप यादव ने बिहार में दो सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव में एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन करने का एलान कर दिया है।


तेजप्रताप ने उसी कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन करने का एलान किया है, जो विधानसभा उप चुनाव में तेजस्वी औऱ लालू को जी भर के कोस रही है. कांग्रेस ने बिहार में महागठबंधन के खत्म हो जाने का भी एलान कर रखा है।


तेजप्रताप ने जारी किया पत्र

तेजप्रताप यादव ने अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद की ओर से पत्र जारी किया है. ये पत्र खुद तेजप्रताप यादव की ओर से जारी किया गया है. तेजप्रताप ने कहा है कि विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव में छात्र जनशक्ति परिषद कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस के उम्मीदवार अतिरेक कुमार को अपना समर्थन देगी।


तेजप्रताप यादव ने कहा है कि उनका संगठन जी-जान से अतिरेक कुमार को जीत दिलाने के लिए काम करेगा. हालांकि इसी पत्र में उन्होंने तारापुर से राजद उम्मीदवार अरूण कुमार साह को भी समर्थन देने का एलान किया है।


तेजप्रताप ने बना ली अलग पार्टी? 

पिछले दो-तीन महीने से राजद से अलग होकर काम कर रहे तेजप्रताप यादव ने अपना एक संगठन छात्र जनशक्ति परिषद का गठन किया है. हालांकि पहले ये कहा गया कि यह गैर राजनीतिक संगठन है. लेकिन तेजप्रताप यादव के परिषद ने राजनीतिक संगठन के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है. इससे पहले तेजप्रताप के छात्र जनशक्ति परिषद ने तारापुर सीट से अपना उम्मीदवार संजय यादव को उतारा था।


संजय यादव ने नामांकन के बाद कहा था कि वे तेजप्रताप यादव के उम्मीदवार हैं औऱ उनके निर्देश पर ही नामांकन किया है. ये अलग बात है कि अगले ही दिन तेजप्रताप यादव के उम्मीदवार ने पाला बदल लिया औऱ तेजस्वी से मिलकर खुद को राजद का वफादार सिपाही बता दिया. संजय यादव ने नामांकन भी वापस ले लिया। बाद में तेजप्रताप यादव ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के सलाहकार उनके खिलाफ घटिया स्क्रिप्ट रच रहे हैं. तेजप्रताप ने कहा कि संजय यादव को तारापुर से मैदान में उतारने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. 


खुल कर सामने आये तेजप्रताप यादव

वैसे आज जो पत्र तेजप्रताप यादव ने जारी किया है उससे इतना तो साफ हो गया है कि वे खुलकर सामने आ गये हैं. उनके पत्र से स्पष्ट हो गया है कि राजद से उनका नाता टूट गया है. भले ही वे तकनीकी तौर पर राजद के विधायक हों लेकिन वे छात्र जनशक्ति परिषद के जरिये राजनीति करेंगे. तेजप्रपात ने ये भी साफ कर दिया है कि वे राजद के खिलाफ राजनीति करने में भी पीछे नहीं रहेंगे।


दरअसल बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जो जेडीयू से लेकर राजद और कांग्रेस के लिए जीवन मरण का सवाल बन गया है. इस उप चुनाव के लिए अहम बात ये भी रही है कि राजद ने कांग्रेस के एक सीट पर दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया. इसके बाद कांग्रेस ने राजद के खिलाफ जमकर बयानबाजी की. कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिया. कांग्रेस ने यहां तक कह दिया कि उसकी मदद के बगैर तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा। 


अब तेजप्रताप यादव ने उसी कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है. जानकार बताते हैं कि तेजप्रताप यादव पहले से ही कांग्रेस के संपर्क में थे. उप चुनाव की शुरूआत से कांग्रेस के नेता अशोक राम कह रहे थे कि तेजप्रताप यादव ने उनसे वादा किया है कि वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे. तेजप्रताप यादव उस वक्त इसका खंडन कर रहे थे. लेकिन अब तेजप्रताप यादव ने जो पत्र जारी किया है उससे साफ हो गया है कि वे सोंची समझी रणनीति के तहत पहले से ही काम कर रहे थे.