PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती
19-Feb-2024 04:13 PM
By First Bihar
PATNA : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में चौथे दिन भी आज बजट पर चर्चा हुई। सदन में 11 माननीय सदस्यों ने बजट पर अपने विचार रखे हैं। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम विपक्ष के साथियों की मजबूरी भी समझते हैं। क्या स्थितियां रहती है उनको भी पता है।
आगे लालू के लाल तेजस्वी यादव के बारे में सम्राट चौधरी ने कहा कि कौन कह रहा था कि बिहार में खेला होगा? तो खेला हो गया ना हमलोगों ने तो कहा था कि खिलौना देंगे। बच्चे को खिलौना दे दिया गया। इस बार तेजस्वी यादव बूरे फंस गये हैं। बताईए कोई अपने ऑफिसियल साइट से कहे कि 17 विधायक जेडीयू का गायब हो गया है तो ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं। इसकी जांच करायी जाएगी और कार्रवाई भी होगी।
सदन में बजट पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पहले 22 हजार करोड़ का बिहार में बजट था जो बढ़कर आज 2 लाख 78 हजार 725 करोड़ रुपया हो गया है। न्याय के साथ विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है। बिहार बदल रहा है। 1990 से 2005 तक ठहरा हुआ बिहार था अब बढ़ता हुआ बिहार है। बिहार की स्थितियां बदली है। पिछले साल लगभग अस्सी हजार करोड़ रूपया हम पीछे चल रहे थे। पिछली बार 8 प्रतिशत की अधिक राशि राजकीय कोष घाटे में थी। लेकिन आज बिहार एक-एक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
हमारे विपक्ष के साथी को रोजगार की चिंता ज्यादा हैं लेकिन इनकों पता ही नही है कि बिहार में जबतक लालू और उनके परिवार के लोग सत्ता में रहे एक लाख लोगों को भी नौकरी नहीं मिली। 2005 से लेकर 2020 तक बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में साढ़े सात लाख लोगों को नौकरी दी गयी। रोजगार की बात अलग है। गंगा पार करने में तीन दिन तक लोग इंतजार करते थे लेकिन आज गिनते रह जाएंगे कि बिहार में कितना पुल बन रहा है।
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वो दिन देखा है कि जब बिहार में ओर्गेनाइज क्राइम होता था और एक अणे मार्ग में बैठकर उसकी वसूली करने का काम किया जाता था। यदि यह बात पता नहीं है तो पता कीजिए। उन्होंने कहा कि किसने ट्वीट किया था कौन कह रहा था कि बिहार में खेला होगा। तो खेला हो गया ना हमलोगों ने तो कहा था कि खिलौना देंगे। बच्चे को खिलौना दे दिया गया। कोई अपने ऑफिसियल साइट से कहे कि 17 विधायक जेडीयू के गायब हो गया है तो ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं।
रामराज की कल्पना राजद और महागठबंधन से नहीं हो सकता है। जिस पार्टी राजद ने कहा कि राम ही काल्पनिक है वही लोग आज राम की बात कर रहे हैं। दूनियां में जीडीपी का हाल ठीक नहीं है लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व में देश और बिहार दोनों आगे बढ़ रहा है। पहले बिहार के टैक्स नहीं मिलता था लेकिन आज बिहार को टैक्स मिलना भी शुरू हो गया।