BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
10-Sep-2024 05:04 PM
By First Bihar
SAMASTIPUR: नीतीश कुमार के इधर-उधर नहीं जाने के बयान पर सियासी घमासान छिड़ा है. इस बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा कर दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके पास नीतीश कुमार का वीडियो फुटेज है.
क्या बोल रहे हैं तेजस्वी?
दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में कहा था कि नीतीश कुमार पैर पकड़ कर गिड़गिड़ा रहे थे तब आरजेडी ने उनका साथ दिया और दो दफे जिंदा कर दिया. आज समस्तीपुर में मीडिया ने उनसे इस संबंध में सवाल पूछा. जवाब में तेजस्वी ने कहा-मेरे पास नीतीश कुमार का वीडियो फुटेज है. वे मेरे घर पर आये थे और हाथ जोड़ कर माफी मांग रहे थे.
तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक भी इसके गवाह हैं कि कैसे मेरे आवास पर नीतीश कुमार ने हाथ जोड़ कर माफी मांगी थी कि अब बीजेपी के साथ कभी नहीं जायेंगे. इसके बाद आरजेडी ने उनका साथ दिया था. नीतीश कुमार तो सदन में कई दफे कसम खा चुके हैं कि हम बीजेपी के साथ नहीं जायेंगे. अब बीजेपी के साथ जाकर कह रहे हैं कि इधर-उधर नहीं जायेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब आरजेडी के दरवाजे बंद हैं. उनको तो जनता रिजेक्ट कर चुकी है. हमलोग क्या रिजेक्ट करेंगे. अब नीतीश कुमार से कभी दोस्ती होने की गुंजाइश नहीं है. वे कितनी बार पलटी मार चुके हैं इसकी गिनती नहीं है. हमारे पास आते हैं तो कहते हैं कि 1973 से संबंध है. वहीं, जब बीजेपी के साथ जाते हैं तो कहते हैं कि 1995 से संबंध है.
बता दें कि पिछले सप्ताह नीतीश कुमार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कहा था कि अब कभी इधर-उधर नहीं जायेंगे. आरजेडी के साथ जाना गलती थी और अब गलती नहीं दुहरायेंगे. उसके बाद जेडीयू कोटे से केंद्र में मंत्री ललन सिंह ने भी कहा था कि नीतीश कुमार का अब आरजेडी से दोस्ती संभव नहीं. इसके बाद तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के लोग नीतीश और जेडीयू पर हमलावर हैं.
तेजस्वी यादव का बड़ा दावा: नीतीश कुमार ने हमारे घर पर आकर हाथ जोड़ कर माफी मांगी थी. उसका वीडियो भी मेरे पास है. तब हमलोगों ने उनका साथ दिया था. #RJD ने #नीतीशकुमार को दो दफे जिंदा किया. @RJDforIndia @yadavtejashwi #Bihar #Biharnews #biharpolitics pic.twitter.com/d1PDmJKjyr
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 10, 2024