ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले.. IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

तेज हवा से बढ़ी आगलगी की घटना,4 की मौत, कई जिलों में नुकसान

तेज हवा से बढ़ी आगलगी की घटना,4 की मौत, कई जिलों में नुकसान

05-Apr-2023 07:29 AM

By First Bihar

PATNA: बिहार में गर्मी के मौसम की शुरआत के साथ ही तेज पछुआ हवाओं के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में अगलगी के चलते चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही सैकड़ों एकड़ में लगी फसल भी जलकर राख हो गई। मृतकों में दो पटना, एक बक्सर और एक सीतामढ़ी जिले के हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, जहानाबाद के बंभई और पान बीघा गांव में 57 किसानों की ढाई सौ बीघा में गेहूं की फसल स्वाहा हो गई। बताया जा रहा है कि किसी शख्स ने सिगरेट पीकर खेत में फेंक दी थी, जिसके बाद आग भड़क गई और तेज हवा की वजह से वो तेजी से फैलती गई। 


वहीं, सीतामढ़ी के जयनगर गांव में भी चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 4 साल का मासूम जिंदा जल गया। 6 लोगों के घर और लाखों के सामान राख हो गए। जबकि बक्सर के करमा गांव में झोपड़ी में आग लगने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।


इसके अलावा कैमूर, छपरा, बेगूसराय, रोहतास, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, मुंगेर में भी फसलों को नुकसान हुआ। वहीं, पश्चिम चंपारण, मधुबनी और दरभंगा में और 6 मवेशी जलकर मर गए।


 जबकि अररिया, खगड़िया, पूर्णिया में आग लग जाने से कई घर, अनाज, कपड़े, बर्तन आग की भेंट चढ़ गए। इससे लाखों की क्षति हुई है।


आपको बताते चलें कि, अगलगी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को सचेत रहने और घटना होने पर राहत-बचाव कार्य तुरंत चलाने को कहा है। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। पीड़ितों को 24 घंटे में अनुदान, पॉलीथिन शीट, बर्तन आदि देने की हिदायत दी गई है।


इसके अलावा विभाग के तरफ से कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि खाना सुबह 9 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद बनाएं। खाना पकाकर चूल्हे की आग को पानी से पूरी तरह बुझा दें। गैस चूल्हे के उपयोग के बाद रेग्यूलेटर बंद रखें, पाइप में लीकेज की जांच कर लें। बीड़ी-सिगरेट को पीकर इधर-उधर कभी नहीं फेंकें।