MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
14-May-2025 07:39 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से पुलिस पर भरोसे को झकझोर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। वाहन चेकिंग के नाम पर गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने एक युवक से 1.10 लाख रुपये की जबरन वसूली कर ली। मामला पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक स्थित बीबीगंज पुल के पास बीते दिन देर रात लगभग 12:30 बजे की है।
इस घटना के बाद एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में एसआई अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार, सिपाही योगेंद्र पासवान, और थाने की गाड़ी का चालक अमन कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं। ये सभी केहाट थाना में पदस्थापित थे।
कसबा थाना क्षेत्र के टीकापुर मोहनी निवासी अभिनंदन यादव ने बताया कि वह बेलोरी निवासी अजय कुमार के कहने पर एक बैग में 1.50 लाख रुपये लेकर अपने एक साथी के साथ कार से पूर्णिया आ रहा था। जैसे ही वे जनता चौक बीबीगंज के पास पहुंचे, वहां तैनात रात्रि गश्ती दल ने वाहन जांच के लिए उनकी कार को रोका।
तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों की नजर बैग पर पड़ी। एसआई अरुण कुमार झा ने बैग के बारे में पूछताछ की और उसे कब्जे में ले लिया। कुछ ही देर में गाड़ी के ड्राइवर अमन कुमार ने बैग से 1.10 लाख रुपये निकाल लिए, जबकि बाकी ₹40,000 युवक को लौटा दिए। इसके बाद गश्ती दल ने कार में रखी शराब की एक टेट्रा पैक के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। जब युवक ने पैसों के बारे में पूछा, तो पुलिस ने उसे थाने की गाड़ी के पीछे आने को कहा, लेकिन इसके बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए।
घटना से आहत अभिनंदन यादव ने तुरंत केहाट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामला जब एसपी कार्तिकेय के शर्मा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। लूटी गई रकम ₹1.10 लाख भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है।
एसपी ने कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस अगर खुद अपराध में लिप्त पाई जाती है तो ऐसे कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता को उजागर करती है।